महाशिवरात्रि पर कहारा महादेव में होगी महादेव की विशेष पूजा हल्दूचौड़ क्षेत्र के शिव भक्त कावड़ लेकर हरिद्वार से पहुचगें यहाँ

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़ / भगवान शिव के पावन स्थल कहारा महादेव में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष शिव पूजन का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है शिव पूजा को लेकर भक्तजनों में उत्साह है  शिवरात्रि के महापर्व के अवसर पर भक्तजनों द्वारा कावड़ यात्रा द्वारा हरिद्वार से लाया जा रहा गंगाजल भी महादेव को अर्पित किया जाएगा कावड यात्रा में दया किशन जोशी भुवन सुयाल आनन्द जोशी ललित मोहन सुयाल मुकेश कब्डाल मनीष कब्डाल पंकज जोशी हिमांशु कविदयाल मोहन जोशी भुवन पाण्डे ललित पलडिया गोकुल जोशी हरीश भाई गोकुल ततराड़ी जीत ततराड़ी अंशु पाण्डे विनित कब्डाल कुलदीप भाई जगदीश पाण्डे रमेश चौपड़ा भोला जोशी आदि भक्त हरिद्वार से गंगा जल लेकर शिवरात्री को यहाँ पहुचंगे जो शिवरात्री को यहाॅ पहुँचकर गंगा जल कहारा महादेव को अर्पित करेगे,

यह जानकारी देते हुए मंदिर के आस्थावान भक्त डी के जोशी ने बताया कि कहारा महादेव की महिमां बड़ी ही अपरंपार है महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां विशेष मेले का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है इस वर्ष भी यहां भगवान शिव की चार पहर की रात्रि कालीन पूजा-अर्चना भी भक्तजन करेंगे* उन्होने कहा करुणा के सागर कहारा है सभी का सहारा है श्री जोशी ने बताया कहारा महादेव का प्राचीन शक्ति स्थलअलौकिक रहस्य के साथ आज भी भक्तों की निष्ठा में श्रद्वा की देहली पर परम पूज्यनीय है

यह भी पढ़ें 👉  ठेला, फड, वेंडर्स कल्याण समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में सम्पन, इस विषय पर हुआ विचार विर्मश

वियावान जंगल में स्थित इस स्थान पर भगवान शिव की आराधना का क्रम लम्बें समय से चला आ रहा है लालकुआं व हल्दूचौड के मध्य में पश्चिम दिशा में घनघोर जंगल में स्थित कहारा महादेव का सिद्व स्थान भक्तों की समस्त मनोकामना को पूरी करने वाला कहा गया है इस स्थान पर जो भी प्राणी अपने आराधना के श्रद्वा पुष्प भगवान शिव के चरणों में अर्पित करता है उसके रोग,शोक ,दुख द्ररिद्रता व समस्त विपदाओं का हरण हो जाता है
इधर श्री जोशी ने समस्त क्षेत्रवासियों का आवाहन करते हुए कहा कि विशेष शिव पूजा में शिवरात्री के अवसर पर अधिक से अधिक भक्तजन भाग लेकर अपने जीवन को धन्य करें

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad