बिचखाली में रामलीला की धूम, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें

 

जनपद नैनीताल के रामगढ़ ब्लॉक में स्थित सुयालबाड़ी क्षेत्र के बिचखाली राम मंदिर स्टेज़ पर इन दिनों श्री रामलीला की धूम मची हुई है

स्थानीय कलाकार बेहतर अभिनय करके लोगों में भक्ति का संचार कर रहे है राम विवाह ताड़िका बध परशुराम लक्ष्मण संवाद सहित प्रभु की लीला के तमाम मंचन के दृश्यों ने प्रभु श्री राम की लीला में अद्भूत रंग भरे है

यह भी पढ़ें 👉  बिहार सरकार को भारी पड़ता युवाओं पर लाठीचार्ज का मुद्दा

 

यहां की लीला कुमाऊं प्रसिद्ध रामलीलाओं में एक है जिसे देखने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़ रौनक छाई रहती है राम भक्त नीरज सुयाल, बताते हैं कि 81 वर्षों से रामलीला होते आ रही है यहां के आसपास बिचखाली,सुयाल गाड़,सिमराढ़,मयेली, बड़ी बांज, नैनी बांज,पाथरी,टिकुरी, ध्वति,तरैना,पोखरी,जाजर,किलौर,बज्यूठिया,गुलाब घाटी,हरतोला,सतपुरी, बांसगांव, पालड़ी,छीमी,मटेला,ढोकाने सुयाल बाड़ी आदि क्षेत्र के रामलीला का आनंद लेते हैं

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad