घनसाली घुत्तू क्षेत्र में स्थित उत्तराखंड के प्रसिद्ध शक्ति स्थल माँ बंगला क्षेत्र के प्रसिद्ध संत व माँ के भक्त रामकृष्ण महाराज ने माँ बंगलामुखी की महिमां का वर्णन करते हुए कहा है, कि माँ की महिमा अपरंपार है जो भी प्राणी अपने आराधना के श्रद्वा पुष्प भक्ति-भाव के साथ माँ के चरणों में अर्पित करता है उसके समस्त मनोरथ सिद्ध होते हैं उन्होंने कहा कि, मनुष्य के जब पुण्य कर्मों का उदय होता है तभी उसकी भक्ति माँ बंगलामुखी के प्रति जागृत होती है श्री महाराज जी ने बताया माँ बगलामुखी देवी को ही माँ पीतांबरी अथवा पीतांबरा के नाम से पुकारा जाता है इनके अनंत नाम है इनकी भक्ति से समस्त देवी- देवताओं की कृपा सहज में ही प्राप्त होती है इन्हें त्रिशक्ति देवी भी कहते है। इनकी आराधना से माता महाकाली, माता महालक्ष्मी, व माता महासरस्वती शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों के समस्त संकटों का हरण करके जीवन को निष्कंटक गति प्रदान करती हैं। उन्होनें बताया की हिमालय क्षेत्र में इनकी आराधना शीघ्र फलदाई होती है और शीघ्र ही विश्व शांति, राष्ट्र की सुख, समृद्धि के लिए देवभूमि हिमालय के पौराणिक शक्तिपीठों की देव यात्रा का क्रम चलाया जाएगा और प्रत्येक क्षेत्र में साधना के साथ साथ सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ यज्ञ भी आयोजित किये जाऐगें
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें