कहारा महादेव मन्दिर में रुद्रीपाठ व भण्ड़ारा 14 अगस्त रविवार को

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ /कहारा महादेव मंदिर में रविवार 14 अगस्त को जलाभिषेक व शिव रुद्री पाठ का आयोजन किया जा रहा है साथ ही भण्डारा भी आयोजित होगा

यह जानकारी देते हुए कहारा महादेव जी के भक्त श्री दया कृष्ण जोशी ने बताया कार्यक्रम को लेकर क्षेंत्र में विशेष उत्साह है। श्री जोशी ने बताया कहार महादेव का प्राचीन शक्ति स्थल अलौकिक रहस्य के साथ आज भी भक्तों की निष्ठा में श्रद्वा की देहली पर परम पूज्यनीय है वियावान जंगल में स्थित इस स्थान पर भगवान शिव की आराधना का क्रम लम्बें समय से चला आ रहा है लालकुआं व हल्दूचौड के मध्य में पश्चिम दिशा में घनघोर जंगल में स्थित कहार महादेव का सिद्व स्थान भक्तों की समस्त मनोकामना को पूरी करने वाला कहा गया है इस स्थान पर जो भी प्राणी अपने आराधना के श्रद्वा पुष्प भगवान शिव के चरणों में अर्पित करता है उसके रोग,शोक ,दुख द्ररिद्रता व समस्त विपदाओं का हरण हो जाता है

इधर श्री जोशी ने समस्त क्षेत्रवासियों से नियत समय पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील करते हुए कहा कि इन्द्रपुर चौराहा हल्दूचौड़ से भक्तों के आने – जानें की व्यवस्था टैक्टर के माध्यम से की गयी है प्रात:काल से सामाजिक कार्यकर्ता श्री मुकेश दुम्का पूरन चन्द्र तिवारी सुरेश बमेठा मनीष कबड्वाल शंकर बमेठा, गणेश बमेठा दिवान सिंह की अगुवाई में श्री शिव पूजन कार्य प्रातः काल से आरंभ हो जाएगा और दोपहर 12:00 बजे से भंडारे का कार्यक्रम चलेगा

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad