हनुमंत ध्वजा स्थापित की

ख़बर शेयर करें

 

 

हल्दूचौड़ रामलीला मंचन के लिए रामलीला मैदान में हनुमान जी की आचार्य उमेश चंद गुणवंत जी के द्वारा विधिवत द्वारा पूजा पाठ कर ध्वजा स्थापना की गई

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रोहित बिष्ट ने बताया आगामी 6 अक्टूबर से हल्दुचौड में रामलीला प्रारम्भ की जायेगी रामलीला का आज नवरात्रि के द्वितीय दिवस को हनुमान ध्वज की स्थापना की गई पंडित उमेश चंद्र गुणवंत ने अपने मंत्रोच्चारण द्वारा ध्वजा को प्रतिष्ठित किया

कार्यक्रम में मुख्य यजमान जगदीश चंद्र कांडपाल थे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रोहित बिष्ट , पूर्व अध्यक्ष जीवन तिवारी , उपाध्यक्ष सुमित जोशी, सचिव देवेंद्र तिवारी, उप सचिव सुरेश शर्मा, मेला इंचार्ज विक्रम पोखरिया , मंच संचालन सुरेश जोशी , डायरेक्टर भोला दुमका , पूर्व प्रधान बाल दत्त खोलिया , ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी, लीलाधर जोशी , रमेश चंद्र जोशी , व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, हेम दुमका , कौस्तुभ चंदोला , रवि मेहता , उवार्दत भटट , भैरव खोलिया और नन्हे मुन्ने बचें जो रामलीला के पात्र भी है उपस्थित रहे सब लोगों ने हनुमान जी की पूजा करने के उपरांत ध्वजा स्थापित की और प्रसाद वितरण किया,

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad