शैल शक्ति पोर्टल द्वारा तीर्थराज प्रयाग की अलौकिक महिमा एवं महाकुंभ की दिव्यता पर लगातार प्रकाशित किये जा रहे हैं शोधपरक आलेख + देश और विदेश के अनेक प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व फीचर एजेंसियों में ऐसे आलेखों को बढ़-चढ़ कर मिल रहा है स्थान + सनातन की शाश्वत एवं जीवन्त महिमा पर सम्पूर्ण विश्व नतमस्तक

ख़बर शेयर करें

 

शैल शक्ति पोर्टल द्वारा तीर्थराज प्रयाग की अलौकिक महिमा एवं महाकुंभ की दिव्यता पर लगातार प्रकाशित किये जा रहे हैं 
लालकुआं ( नैनीताल ), तीर्थराज प्रयाग में बीते मकर संक्रांति से चल रहे महाकुम्भ की भव्यता व दिव्यता के अनेकानेक विहंगम दृष्य देश-विदेश के तमाम समाचार पत्रों, टीवी चैनलों, फीचर एजेंसियों एवं यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से निःसन्देह पूरी दुनियां में लगातार दिखाये जा रहे हैं,

परन्तु लोकप्रिय समाचार पोर्टल ” शैल शक्ति ” इन सबसे इतर तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि की अलौकिक महिमा, त्रिवेणी संगम के विराट आध्यात्मिक महत्व एवं विज्ञान सम्मत वैदिक परम्पराओं को लेकर जिस तरह शोधपरक आलेखों की लगातार सीरीज प्रकाशित करता आ रहा है, वह अपने आप में अद्भुत है 

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा

इसी का सुखद परिणाम है कि आज तीर्थराज यानी तीर्थों में महातीर्थ ” प्रयाग राज ” की दिव्य भूमि की धार्मिक, आध्यात्मिक, वैज्ञानिक एवं शाश्वत महिमा अर्थात सनातन संस्कृति के इस जीवन्त महापर्व को लेकर दुनियांभर में जबर्दस्त कौतुहल देखा जा रहा है। देश-विदेश के सारे मीडिया संस्थान व सोशल मीडिया प्लेटफार्म बेशक महाकुंभ के हजारों हजार भव्य- दिव्य दृष्यों को दुनियांभर में दिखा रहे हैं, अखाड़ों की दुर्लभ सनातन परम्परा व तपस्वी सन्तों की भक्ति की नाना विधाओं से सारे संसार को परिचित करवा रहे हैं, दुनियांभर से महाकुंभ में पहुंच रही बड़ी-बड़ी राजनीतिक हस्तियों विद्वान विभूतियों, औद्योगिक जगत के महारथियों से लेकर करोड़ों विदेशी श्रद्धालुओं के दिव्य अनुभवों को सबके समक्ष साझा कर हैं, परन्तु शैल शक्ति समाचार पोर्टल प्रयागराज की पावन धरती के धार्मिक-आध्यात्मिक रहस्यों से लेकर मॉ गंगा के अविरल पवित्रता, दिव्य आशीष एवं वैज्ञानिक रहस्यों को लगातार उद्घाटित करते हुए सनातन संस्कृति के विराट स्वरूप को जन- जन तक पहुंचाने के भगीरथ प्रयासों में जुटा हुआ है।
इसका स्पष्ट व सार्थक प्रभाव भी सर्वत्र देखा जा रहा है। यही कारण है कि आज देश व विदेश के अनेक समाचार पत्रों में शैल शक्ति के आलेखो को प्रकाशित करने की होड़ सी लगी हुई है।
अमेरिका के न्यूयार्क शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र

यह भी पढ़ें 👉  अपनी पुत्री के जन्म दिवस पर हल्दूचौड़ के इस समाज सेवी ने बिन्दुखत्ता पहुंचकर की गरीब परिवार की मदद, समाज के लिए किया आदर्श प्रस्तुत लोगों ने की सराहना

” हम हिन्दुस्तानी ” लगातार शैल शक्ति के शोध पूर्ण आलेखों को प्रकाशित करते आ रहा है। भारत वर्ष के भी अनेक बड़े समाचार पत्र व फीचर एजेंसियां अपने-अपने स्तर से ऐसे तमाम शोधपूर्ण आलेखों को प्रकाशित कर सनातन संस्कृति महान गौरव एवं तीर्थराज प्रयाग की शाश्वत महिमा को देश-दुनिया में पहुंचाने का स्वागत योग्य एवं सराहनीय कार्य करते आ रहे हैं।
यहाँ बताते चलें कि प्रयागराज की धरती के विराट धार्मिक व आध्यात्मिक वैभव तथा मॉ गंगा-यमुना- सरस्वती के पावन संगम पर स्नान-ध्यान- पूजन का अलौकिक विज्ञान तथा महाकुंभ के महापर्व पर ग्रहों, नक्षत्रों के विशेष संयोग और जीव जगत पर पड़ने वाले प्रभावों को सरल तरीके से समझने व जानने के लिए शैल शक्ति समाचार पोर्टल का अभियान सतत जारी है । जिज्ञासु भक्त गण इसका लाभ उठाकर अपना जीवन सार्थक करने का अवश्य प्रयास करें।
मदन जलाल ” मधुकर “

Ad