श्री कालिका मन्दिर दुर्गापाल मोतीराम हल्दूचौड़ में 24 अप्रैल से बहेगी संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की अद्भूत ज्ञान गंगा, प्रसिद्व कथा वाचक आचार्य देवी दत्त पाण्डे की सुधामय वाणी की धार से कथा का श्रवण कर धन्य होगें श्रद्वालु

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़/श्री कालिका मंदिर दुर्गापालपुर मोतीराम हल्दुचौड़ में 24 अप्रैल से भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ होने जा रहा है
लोक कल्याण व क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए आयोजित इस कथा को लेकर विशेष उत्साह है।उत्साह व उमंग का प्रमुख कारण यह भी है।कि यहां कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य श्री देवी दत्त पाण्डे जी अपनी सुधामय वाणी की धार से करेगे। श्रीमद् भागवतकथा के मर्मज्ञ आचार्य श्री पाण्डे जी आध्यात्मिक जगत में एक विराट हस्ती है। भक्तजन उनकी सादगी व सुधामय वाणी के कायल है मृदुभाषी आचार्य श्री देवी दत्त पाण्डे भागवत कथा के माध्यम से जीवन जीने की सरल व अलौकिक राह प्रदान करते है।
स्वर्गीय श्री देवी दत्त दुर्गापाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती मोहिनी देवी के द्वारा यह भव्य आयोजन करवाया जा रहा है 24 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होगा भव्य मंगल कलश यात्रा प्रातः 8:00 निकाली जाएगी दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक नित्य कथा आयोजित होगी कथा का विराम दिवस 30 अप्रैल को हैहवन पूर्णाहुति के साथ 30 अप्रैल को भव्य भंडारा भी आयोजित होगा
इस कथा के आयोजन में श्रीमती मोहनी देवी दुर्गापाल के चारों पुत्र व समस्त मित्र जन स्नेही जन कुटुम्बी जन सहयोग प्रदान कर रहे हैं
वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र दुर्गापाल ने बताया कि उनके परिवारजनों द्वारा आयोजित करवायी जा रही यह कथा आध्यात्मिक जगत में सभी भक्तजनों के लिए योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की ओर से अलौकिक आध्यात्मिक सौगात होगी

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad