श्री राम लीला मंचन में शानदार अभिनय के लिए प्रसिद्ध है बिन्दुखत्ता के ये पत्रकार

ख़बर शेयर करें

 

नवज्योति रामलीला कमेटी द्वारा बिंदुखत्ता में आयोजित की जा रही श्री रामलीला मंचन की इन दिनों समूचे क्षेत्र में धूम मची हुई है स्थानीय कलाकार अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करके जनमानस में अमिट छाप छोड़ रहे हैं इसी क्रम में पत्रकार संगठन एनयूजे लालकुआँ इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार प्रेम सिंह दानू ने जनक की भूमिका में बेहतर प्रदर्शन करके दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया श्री प्रेम सिंह दानू एक मझे हुए कलाकार हैं विगत कई वर्षों से वह अभिनय के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं रामलीला मंचन के दौरान उनका अभिनय बेहद सराहा जाता है वे वर्षों से विभिन्न पात्रों के रूप में अभिनय निभा रहे है जनक के अलावा केकैई सूर्पनखा कुंभकरण मन्दोदरी सुलोचना आदि अनेक पात्रों के रूप में वे समय – समय पर अपनी भूमिका निभाते आये है विगत बारह वर्षो से वे निरंतर जनक का अभिनय कर रहे है श्री दानू का कहना है कि प्रभु श्री राम के काज में उन्हें अलौकिक अद्भुत सुख की प्राप्ति होती है उनका कहना है प्रभु की लीला हमारी सनातन धरोहर है

 

श्री रामलीला मंच के इस नायक में श्री राम भक्ति व राम की लीला के प्रति अटूट श्रद्वा का संगम देखनें को मिलता है।प्रभु श्री राम के प्रति अखण्ड़ निष्ठ़ा रखनें वाले दानू कहते है प्रभु श्री राम के बिना जीवन का कोई आधार नही है जिन लोगों को सांसारिक सुख स्वप्न में भी नहीं मिलते और परमार्थ में – मोक्ष-प्राप्ति के मार्ग में जिनका प्रवेश नहीं है, भगवान श्रीरामनाम का स्मरण करने से उनके भी सभी कठिन कलेश विकार मिट जाते हैं

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad