श्री राम सनातन धर्म का आधार : नवीन दुम्का

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं/ पूर्व विधायक श्री नवीन दुम्का ने आज लालकुआं में नौवें दिन की रामलीला का उद्घाटन करते हुए कहा कि श्री राम के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है राम ही जीवन के आधार हैं उन्होंने कहा जो प्राणी श्री राम की शरणागत है उसे स्वप्न में भी लेशमात्र दुख नहीं होता वह सतांपों से मुक्त है। पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा जीवन में मर्यादा व कर्तव्य का स्थान सबसे ऊचाँ है। और इस ऊंचाई का ज्ञान हमें श्री राम की लीला से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम का जीवन चरित्र सत्य पथ की सीख देता है।इसलिए मनुष्य को समस्त बुराईयों से बचते हुए सदा अच्छे व सच्चे मार्ग पर चलना चाहिए यही जीवन की सार्थकता है। इसी में जीवन का आनन्द है। साथ ही उन्होनें सनातन धर्म में प्रभु श्री राम की महिमां पर विस्तार के साथ प्रकाश डालते हुए कहा हमें एक सच्चे मित्रता के धर्म की सीख प्रभु श्री राम से मिलती है और जीवन में मित्रता का हाथ सोच विचारकर ही धारण करना चाहिए

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हेमंत नरुला ने कहा कि प्रभु श्री राम की सेवा से बढकर आनन्द और कही नहीं उन्होनें कहा जीवन में संयम व धैर्य बेहद जरूरी है धैर्य धारण करने वाले मनुष्य की सदा ही विजय होती है
इस अवसर पर चैयरमैन सर्वश्री लाल चन्द्र सिंह, डायरैक्टर पान सिंह बिष्ट, आचार्य नवीन चन्द्र पाण्डे, कमेटी के अध्यक्ष बी० सी० भट्ट, मेला प्रबंधक पूरन सिंह रजवार, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीवान सिंह  बिष्ट पान सिंह धामी महामन्त्री भुवन पाण्डे, कोषाध्यक्ष जीवन कबड्वाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट , प्रेमनाथ पण्डित, हेमन्त पाण्डे, कमलेश यादव, कुन्दन सिंह कनवाल, सुरेश चन्द्र तिवारी सहित अनेको मौजूद रहे

नौवे दिन की सुन्दर लीला के मंचन के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ी रही सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर भक्तों ने अंगद रावण संवाद मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध के मंचन का आनंद लिया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad