लालकुआँ/ नगर के अम्बेडकर पार्क में चल रही श्री राम कथा में गजब का उत्साह छाया हुआ है दूर – दराज क्षेत्रों से यहाँ कथा श्रवण को भक्तजन पधार रहे है
कथा व्यास जितेन्द्र कृष्ण महाराज जी ने कहा हर पल श्री राम नाम सुमिरन व भक्ति करना ही जीवन का मूल उद्देश्य होना चाहिए। उन्होनें कहा श्री राम कथा में आनन्द ही आनन्द है। आत्म संतोष की अनुभूति श्री राम कथा के श्रवण से प्राप्त होती है।
उन्होने कहा कि अमृत से मीठा अगर कुछ है तो वह प्रभु श्री राम का नाम है,सत्यता के मार्ग पर चलकर परमात्मा प्राप्त होंते है, मन-बुद्धि, इन्द्रियों की वासना को यदि समाप्त करना चाहते हो तो हृदय में श्री राम की भक्ति की ज्योति को जलाना पड़ेगा
जितेन्द्र कृष्ण ने कहां की यह समस्त संसार राममय है राम ही हमारे जीवन का आधार है राम के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है कथा के दौरान श्री राम के भक्तिमयी भजनों की प्रस्तुति से पांडाल मे उपस्थित भक्त गण झूम उठे तथा दोनों हाथ ऊपर उठा कर श्री राम भजनों पर झुमते हुए कथा एवं भजनों का आनन्द लिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिह, वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश अग्रवाल, भवानी शंकर तिवारी, प्रसिद्ध व्यवसायी पवन रस्तोगी, आदि भक्तजन यहाँ कथा में श्रद्धा भाव से अपनी सेवायें अर्पित कर रहे है अपनें निर्मल भाव प्रकट करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह ने कहा गरीब असहाय व दीन दुखियों की सेवा करना ही प्रभु श्री राम की सच्ची भक्ति है उन्होंने कहा प्रभु की कथा श्रवण से मन के विकार दूर होते है तथा असीम शान्ति की प्राप्ति होती है
कथा के मुख्य यजमान श्रीमती राज लक्ष्मी पण्डित व प्रेमनाथ पण्डित ने अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण हेतु भक्तजनों से पधारने का आवाहन किया है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें