श्री रामचरित मानस मास परायण का आयोजन शुरू भक्तों में उत्साह

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़/सावन मास के प्रारंभ दिवस से ग्राम सभा दुम्का बंगर बच्ची धर्मा के भूमिया देवता के मंदिर से श्री राम चरित मानस मास परायण का आयोजन शुरू हो गया है

प्रभु श्री राम को सर्मर्पित इस कार्यक्रम को लेकर भक्त जनों में विशेष उत्साह है प्रभु श्री राम के भक्त एवं प्रसिद्ध कथा वाचक रमेश कोटिया उर्फ रामानंद महाराज ने बताया कि क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं मंगल कामना को लेकर यह आयोजन 30 दिवस का होगा एक मास पारायण के अंतर्गत प्रतिदिन एक व्यक्ति के घर पर निशुल्क निस्वार्थ भावना के साथ रामायण का वाचन किया जाएगा उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने निवास स्थान पर मास पारायण का आयोजन करना चाहता है वह उनसे संपर्क करके नाम लिखवा सकता है सम्पर्क सूत्र रमेश कोटिया मोबाइल नम्बर – 7983608431
लीलाधर् भट्ट मो – 9412951015 है
यह कार्यक्रम शनिवार सावन माह के प्रथम दिवस भूमिया मंदिर से आरम्भ हो गया है प्रतिदिन मास पारायण पाठ समय शाम 6:00 से 8:00 तक है विराम दिवस 14 अगस्त रविवार को भूमिया मंदिर में यज्ञ हवन एवं भंडारा के साथ होगा

श्री रामानंद महाराज ने कहा सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है और भगवान शिव को प्रभु श्री राम सर्वाधिक प्रिय है इसलिए इस माह में रामायण मास पारायण का विशेष महत्त्व है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad