श्री शिव महापुराण की कथा तारणहार है : तारा पाण्डे

ख़बर शेयर करें

 

माँ अवंतिका मंदिर लालकुआँ में मंदिर कमेटी के तत्वावधान में 9 अप्रैल से शुरू होनें जा रहे श्री शिव महापुराण कथा को लेकर भक्तजनों में विशेष उत्साह है मातृ शक्ति भी भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा भाव के साथ नतमस्तक है
माँ अवंतिका व भगवान शिवजी के प्रति भक्ति भावना रखने वाली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती तारा पाण्डे ने कहा श्री शिव महापुराण महान् ज्ञान यज्ञ है। यह मानवीय जीवन को भक्तिमय बनाकर आनन्द से भर देता है। भगवान् शिव की अद्भूत लीलाओं का वर्णन इसमें समाहित है। भव-सागर से पार पाने के लिये श्रीशिव पुराण कथा एक सुन्दर महासेतु है। इस पुराण की कथा सुनने से जीवन धन्य-धन्य हो जाता है।और जन्म जन्मान्तर के पापों का हरण हो जाता है। श्रीमती पाण्डे ने कहा माँ अवंतिका के मंदिर प्रांगण में 9 अप्रैल से आयोजित होनें जा रहे श्री महापुराण की कथा सभी का मंगल करे यहाँ कथा का आयोजन होना समस्त क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad