श्री श्याम की भक्ति का सुन्दर सेतु है,श्री शिव महापुराण : राहुल मित्तल

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ नगर के प्राचीन शक्ति पीठ मातेश्वरी,सर्वेश्वरी,परमेश्वरी,जगत जननी अवन्तिका माता के दरवार में 9 अप्रैल से आयोंजित होनें जा रहे श्री शिवमहापुराण की कथा अपनें आप में अलौकिक होगी।इस दिव्य कथा का श्रवण कर श्रद्वालु धन्य होगें, श्री श्याम भक्त राहुल मित्तल ने कहा मंदिर समिति द्वारा उठाया गया यह बीड़ा क्षेंत्र के लिए परम मंगलकारी होगा।कथा श्रवण करनें को अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर पुण्य के भागी बनें श्री शिव महापुराण महान् ज्ञान यज्ञ है।

यह मानवीय जीवन को भक्तिमय बना देता है। भगवान् शिव की अद्भूत लीलाओं का वर्णन इसमें समाहित है। भव-सागर से पार पाने के लिये श्रीशिव पुराण कथा एक सुन्दर महासेतु है। बाबा श्री श्याम की प्रबल भक्ति श्री शिवजी की कृपा से ही प्राप्त होती है उन्हें तीन बाण शिवजी ने ही प्रदान किये थे शिवजी बाबा श्याम के ईष्ट है इसलिये इन्हे श्यामेश्वर महादेव भी कहा जाता है उन्होनें कहा श्री श्याम ध्वजा के साथ वे श्री शिव महापुराण का वंदन करेंगे इस पुराण की कथा सुनने से जीवन धन्य-धन्य हो जाता है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad