हसामपुर -पहाडी़ पर स्थित मनसा माता के मंदिर में शतचंडी के आयोजन के साथ सप्तम दिवस प्रातः काल माता जी का पंचामृत अभिषेक किया गया। प्रातः 9.15बजे शतचंडी पुजन प्रारम्भ किया गया।यह प्राचीन मंदिर बताया गया है।
यहां देवी के तीन पिंडी रूप में भक्तों को दर्शन होते हैं। मंदिर महंत केशव भारद्वाज के सानिध्य में शतचंडी का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आचार्य रमेश शास्त्री पंडित संजय मिश्रा, देवेंद्र शास्त्री, मुकुल शास्त्री, मोहित शास्त्री मिथेलश भारद्वाज व संजय मुद्गल के द्वारा सप्तम दिवस यजमान सुनील सागर मल अग्रवाल सहपत्नी व प्रेम कुमार टेलर सहपत्नी का विधिवत पूजन करें । यजमान को आशीर्वाद दिया। माता रानी को गुड़ व चीकू का भोग लगाया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें