श्री शिव महापुराण की कथा का श्रवण करती है, जन्म मरण के बन्धन से मुक्त : खजान पंत

ख़बर शेयर करें

 

बेरीपड़ाव के अष्टादशभुजा माता श्री महालक्ष्मी मंदिर में चल रहे श्री शिव महापुराण कथा में प्रसिद्ध कथावाचक खजान पंत ने भगवान शिव के विभिन्न लीलाओ पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान शिव कल्याण के देवता है
इस अवसर पर श्रद्वालुओं ने भारी संख्या में कथा का श्रवण कर शिव लीलाओं का आनंद लिया

प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास श्री खजान पंत ने श्नद्वालुओं के अपार जन समूह पर श्री शिव कथा की अपनी सुधामयी वाणी की धार से अमृतवर्षा करते हुए श्री शिव महापुराण सुनने का महात्म्य बतलाते हुए कहा जो भी मनुष्य श्रद्वा के साथ श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण करता है, उसके जन्म जन्मान्तर के पापों का हरण हो जाता है, वह जन्म मरण के बन्धन से मुक्त होकर अन्त में भगवान शिव के परम लोक को प्राप्त होता है उन्होनें कहा अन्य देवताओं की अपेक्षा शिवजी जल्दी प्रसन्न होनें वाले है। उन्होंने बताया जो मनुष्य अपने जीवन कालश्री शिव की शरणागत है वहां धन्य है स्वयं अंतकाल में माता पार्वती सहित भगवान शिव उसे दर्शन देने की लिए पहुंचते हैं उन्होने कहा शिव का अर्थ होता है कल्याण। वे सदैव अपने भक्तों का कल्याण करते हैं श्री शिव महा पुराण भगवान शिव के लीलाओं और उनके महात्मय से भरा पड़ा है। इसमें ज्ञान का अतुलनीय भंडार है भगवान शिव कम समय में ही थोड़ी सी भक्ति से अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं। इस महापुराण के 24000 श्लोक शिव भक्ति का संचार करती है।

यह भी पढ़ें 👉  माँ भद्रकाली ध्वज के साथ प्रयागराज का भ्रमण कर यह संदेश दिया इस भक्त ने

उन्होनें कहा श्री शिव महापुराण में परात्पर ब्रह्म शिव के कल्याणकारी स्वरूप का विवेचन, रहस्य, महिमा और उपासना का जो विस्तृत वर्णन आप लोगों ने सुना है। वह परम कल्याण को देनें वाला है। भगवान शिव के भव्यतम महिमां का यह गुणगान आप सभी का मंगल करे। शिवजी स्वयंभू हैं, शाश्वत हैं, सर्वोच्च सत्ता है, विश्व चेतना हैं और ब्रह्माण्डीय अस्तित्व के आधार हैं। सभी पुराणों में

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज की महिमां अनन्त है : सत्य साधक गुरुजी

शिव पुराण को सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण होने का दर्जा प्राप्त है। जैसे क्षेत्रों में काशी वैसे ही पुराणों में शिव पुराण की कोई उपमा नहीं हैउन्होंने ज्योतिर्लिंगों की महिमा के अलावा तारकासुर के बध का भी सुंदर वृतांत सुनाया
इस अवसर पर वरिष्ठ महामंडलेश्वर श्री सोमेश्वर यति महाराज ने कहा कि भगवान शिव की महिमा अपरंपार है वे सदैव अपने भक्तों पर कृपालु रहते हैं श्री मोहन चंद्र पांडे ने यहां पहुंचने वाले सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए सभी का आभार जताया आज की पावन कथा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य अर्जित किया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad