लालकुआं में श्री राम कथा कल से

ख़बर शेयर करें

लालकुआँ/ विश्व भक्ति परमार्थ मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में लालकुआं शहर के अम्बेडकर पार्क वार्ड नंबर एक में दो अगस्त बुधवार से संगीतमय श्री राम कथा महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है इस महोत्सव में पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक के कार्यक्रम थी आयोजित होंगे कथा दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक चलेगी कथा आरम्भ से पूर्व प्रातः आठ बजे से नगर में भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाऐगी यहाँ कथा का वाचन श्रीधाम वृंदावन के प्रसिद्ध आचार्य श्री जितेन्द्र कृष्ण द्वारा किया जाऐगा
व्यवहार कुशल एवं मधुर भाषी विद्वान
आचार्य श्री जितेन्द्र कृष्ण महाराज जी ने एक भेंट में बताया
हर पल नाम सुमिरन व भक्ति करना ही जीवन का मूल उद्देश्य होना चाहिए। सांसारिक कार्य करने के बाद पश्चाताप हो सकता है, परन्तु श्री राम की भक्ति, साधना, ध्यान, परोपकार के पश्चात् पश्चाताप का कोई स्थान नही वरन् आनन्द ही आनन्द है। आत्म संतोष की अनुभूति श्री राम कथा के श्रवण से प्राप्त होती है।
उन्होंने कहा कि अमृत से मीठा अगर कुछ है तो वह श्री राम का नाम है,सत्यता के मार्ग पर चलकर परमात्मा प्राप्त होंते है, मन-बुद्धि, इन्द्रियों की वासना को यदि समाप्त करना चाहते हो तो हृदय में श्री राम की भक्ति की ज्योति को जलाना पड़ेगा।
इस अवसर पर कथा के व्यवस्थापक श्री विश्वनाथ महाराज जी ने अधिक से अधिक संख्या में भक्तों से कलश यात्रा व कथा श्रवण में पहुंचने का आवाहन किया है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad