बिल्केश्वर महादेव मंदिर खैरौली में आगामी 13 दिसंबर से दोपहर की भव्य रामलीला मंचन का शुभारंभ होने जा रहा है प्रभु श्री रामचंद्र जी को समर्पित इस लीला को लेकर के समूचे क्षेत्र में विशेष उत्साह का वातावरण है उल्लेखनीय है कि बिल्केश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित होने वाली यह लीला समूचे उत्तराखंड में अपना एक विशेष स्थान रखती है स्थानीय कलाकारों द्वारा रात दिन परिश्रम करके भव्य मंचन किया जाता है श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी जन इन दिनों लीला को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए व्यापक तैयारियों में जुटे हुए हैं साथ ही तालीम का कार्यक्रम भी निरंतर जोरों पर है
इस लीला में क्षेत्र के बेहतरीन व मझे हुए कलाकार जहां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे वही नए कलाकार भी पूर्ण तैयारी के साथ अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे भगवान शिव के प्रांगण में प्रभु श्री रामचंद्र जी की दोपहर की लीला का आनंद लेने के लिए यहां दूरदराज क्षेत्रों से भक्त जनों यहाँ आवागमन रहता है क्योंकि दोपहर की यह रामलीला अपने आप में बड़ी ही अदितिय अलौकिक व अद्भुत होती है इसी बहाने स्थानीय भक्तजन बिल्केश्वर महादेव जी के दर्शन करके अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प भगवान शंकर के चरणों में अर्पित करके प्रभु श्री रामचंद्र जी की कृपा को प्राप्त करते हैं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें