भगवान श्री कृष्ण की लीला अपरम्पार : संजय कृष्ण ठाकुर

ख़बर शेयर करें

 

 

राम चरण शरणम् ट्रस्ट के नेतृत्व में श्री राम वाटिका बैंक्वेट हॉल, ऊंचापुल हल्द्वानी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिवस पर कथा व्यास श्री संजय कृष्ण ठाकुर ने भगवान श्री कृष्ण के द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें दिन भगवान श्री कृष्ण की सर्वोपरि लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया।

कथा में आज सुन्दर सुदामा-कृष्ण जी की झांकी ने सबका मनमोह लिया एवं सभी भक्तों ने राधाकृष्ण जी की भव्य झांकी के साथ बहुत ही उत्साह से फूलों की होली खेली।
ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी नयनदास महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है। समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय रहते हैं, इतिहास इसका साक्षी है।

कथा में मुख्यरूप से ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी नयन दास , संयोजक श्री नीरज तिवारी , संरक्षक श्रीमती कुसुम रावत , श्री जगदीश रावत , यजमान श्री सुभाष जोशी , श्री शंकर दत्त जोशी , श्री ललित मोहन जोशी , श्री गोपाल भट्ट , श्री मनोज भट्ट , पं० कमलेश पाण्डेय, पं०लाखन पाण्डेय, पं० प्रमोद जोशी, श्री जमन सिंह निगलटिया , श्री पियूष पडलिया , श्री भोला दत्त भट्ट , पार्षद श्री प्रमोद पंत , श्री मनोज जोशी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad