महाकाली रामलीला में हुआ बालि वध का मंचन

ख़बर शेयर करें

गंगोलीहाट। श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी के निर्देशन में कलाकारों ने विभिन्न प्रसंगों का मंचन करते हुए जीवंत प्रस्तुति दी। मंचन के 8वें दिन राम लक्ष्मण संवाद, जटायु तारण, शबरी मिलन, राम हनुमान संवाद का भव्य मंचन किया गया।
सोमवार रात्रि की लीला में बाली वध आकर्षण का केंद्र रहा। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक देर रात्रि तक जुटे रहे। सीता की खोज मे भटकते हुए उनकी मुलाकात सुग्रीव से होती है। जो अपने भाई वानर राज बाली के उत्पीड़न की व्यथा सुनाते हैं। जब प्रभु श्रीराम उन्हें आश्वासन देते हैं कि वह बाली का वध कर उसके उत्पीड़न से निजात दिलाएंगे। इसके बाद बाली सुग्रीव को युद्ध के लिए आमंत्रित करता है। दोनों में शक्ति युद्ध होता है। बाली सुग्रीव को गदा से प्रहार कर परास्त कर देता है। प्रभु श्रीराम सुग्रीव को माला पहनाकर पुन: युद्ध करने को भेजते हैं और वृक्ष की आड़ लेकर बाली का तीर मारकर वध कर देते हैं। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। जटायु का अभिनय पूरन बोरा , सुग्रीव पूरन बोरा ,मोहन उप्रेती बाली, कपिल उप्रेती हनुमान का अभिनय कर रहे हैं । यहां समिति अध्यक्ष हेमराज रावल, उपाध्यक्ष विजय शाह , सचिव गजेंद्र रावल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र रावल जे ई, वक्ता मैनेजर दीपक जोशी , सह वक्ता मैनेजर किशन पाठक , कमल रावल , निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल, संरक्षक सूबेदार मोहन सिंह रावल, मुख्य अतिथि हर्षित बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट रहे , रामलीला में चंदन सिंह , पंकज पाठक , आंतरिक व्यवस्था में भगवत रावल, किशन उप्रेती , कैलाश सिंह,मेकअप मैंन त्रिभुवन बिष्ट , षष्ठी रावल , संजू रावल , नवीन उप्रेती जी , हेम पाठक , विजय सिंह, सागर रावल, थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी सहित कई लोग सहयोग कर रहे हैं ।
——————————-

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad