शिवपुराण की कथा सुनने से होती है उत्तम फल की प्राप्ति :हेमवती नंदन दुर्गापाल

ख़बर शेयर करें

लालकुआं में 9 अप्रैल से अवंतिका देवी मंदिर में शुरू होगा शिव महापुराण
लालकुआं क्षेत्र के युवा समाजसेवी तथा वर्ष 2027 में कांग्रेस से विधायक पद के सबसे सशक्त दावेदार लोकप्रिय नेता तथा शिव के चरणों के परम अनुरागी हेमवती नंदन दुर्गापाल ने कहा है कि शिवपुराण की कथा श्रवण से मनुष्य को उत्तम फल की प्राप्ति होती है उन्होंने कहा कि शिवपुराण की कथा सुनने से काम क्रोध लोभ मोह दंभ ईर्ष्या आदि विकारों का समूल नाश जाता है और व्यक्ति को सत्य दया सरलता विनय उदारता जैसे सद्गुणों की प्राप्ति होती है उन्होंने कहा कि शिवपुराण इस सकल ब्रह्मांड में सबसे बढ़कर है सकाम पुरुष अपनी सभी मनोकामनाए प्राप्त कर लेता है और निष्काम पुरुष मोक्ष पा जाता है उन्होंने कहा कि शिवपुराण समस्त वेद पुराणों का मुकुट मणि है इसीलिए इसे महाशिवपुराण भी कहते हैं उन्होंने कहा कि शिव पुराण भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय रमणीय तथा समस्त प्रकार के भव रोगों का निवारण करने वाला है जो भी व्यक्ति भगवान शिव का ध्यान करता है शिव के गुणों की स्तुति करता है और हमेशा शिव कथा में संलग्न रहता है उसी का इस जगत में जन्म लेना सफल है ऐसे व्यक्ति निश्चित ही संसार सागर से पार हो जाते हैं उन्होंने कहा कि भगवान शिव सच्चिदानंद स्वरूप है सत चित और आनंद को प्रदान करने वाले ऐसे भोलेनाथ की कथा का लालकुआं में आयोजन होना परम सौभाग्य का विषय है उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों का आह्वान कर कहा कि 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होने वाले शिव महापुराण में तन मन धन अर्पित करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर अपने जीवन को सफल और सार्थक बनाएं उल्लेखनीय है कि प्रख्यात हिमसंत बाल ब्रह्मचारी वेद और शास्त्रों के मर्मज्ञ पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी जी के द्वारा शिव पुराण का श्रवण कराया जाएगा शिव महापुराण की कथा को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad