श्रीमद्भागवत कथा मिटाती है, जीवन की ब्यथा: डा० योगेश प्रसाद जोशी ‘नवल’ तीसरे दिन की कथा में बिखरी अनोखी छटा

ख़बर शेयर करें

माँ भद्रकाली, कमस्यार, बागेश्वर / जनपद बागेश्वर के कमस्यार घाटी में स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में अध्यात्म का अनोखा संचार बना हुआ है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन प्रतिदिन कथा में भाग लेकर अपना जीवन धन्य कर रहे हैं । आज तीसरे दिन की पावन कथा में ध्यान योग सहित भगवान के विभिन्न चरित्रों का विशेष वर्णन प्रसिद्ध कथा वाचक डा० योगेश प्रसाद जोशी ने किया

यहां चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन गोकर्ण धुंधकारी की कथा के साथ प्रभु के अनेक पावन चरित्रों का सुन्दर वर्णन हुआं। भगवान के पावन चरित्रों का वर्णन करते हुए कथा वाचक व्यास श्री जोशी ने कहा जीवन का सार है श्रीमद् भागवत कथा, यह पावन कथा ज्ञान, कर्म, आध्यात्म और जीवन कल्याण का मार्ग प्रदर्शित करती है भवसागर पार होनें का सुन्दर सेतु है।श्रीमद् भागवत कथा
आज तीसरे दिन की कथा में डा० जोशी ने उत्तानपाद के वंश में ध्रुव चरित्र की सुन्दर कथा का वाचन किया साथ ही धैर्य व भक्ति की महिमां बतायी

 

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी का प्राचीन हनुमान मंदिर : हनुमान भक्तों के लिए प्रकृति की अद्भुत सौगात,वृक्ष पर उभरी हनुमान जी की आकृति के दर्शन से धन्य होते है श्रद्धालु

भक्त ध्रुव द्वारा तपस्या कर श्रीहरि को प्रसन्न करने की कथा को सुनाते हुए डा० जोशी ने कहा कि भक्ति के लिए कोई उम्र बाधा नहीं है। भक्ति को बचपन में ही करने की प्रेरणा देनी चाहिए साथ ही प्रह्लाद चरित्र के बारे में भी विस्तार से कथा सुनायी

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी का प्राचीन हनुमान मंदिर : हनुमान भक्तों के लिए प्रकृति की अद्भुत सौगात,वृक्ष पर उभरी हनुमान जी की आकृति के दर्शन से धन्य होते है श्रद्धालु

इस अवसर पर माँ के भक्त गिरीश जोशी लम्बकेश्वर महादेव के उपासक चन्द्र शेखर कोठारी हर्षित जोशी राजेन्द्र सिंह भण्डारी ठाकुर सिंह धपोला अनिल बिष्ट बिक्रम नेगी नरेन्द्र मेहरा मोहन सिंह बिष्ट खड़क सिंह धामी भुवन बचखेती गोपाल दत्त जोशी सुरेश रावत प्रदीप जोशी गिरीश चन्द्र जोशी पूरन चन्द्र जोशी महेश चन्द्र जोशी मनोज जोशी शेखर चन्द्र जोशी आनन्द बल्लभ जोशी नन्दा बल्लभ जोशी प्रदीप जोशी जय किशन जोशी विनोद जोशी अम्बिका जोशी नीमा जोशी गीता जोशी कमला जोशी रमा जोशी सहित अनेकों मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad