हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड प्रकृति की अमूल्य धरोहर है इस धरोहर में इस धरोहर के आंचल में एक से बढ़कर एक महा प्रतापी परम पूजनीय फलदाई तीर्थ स्थलों की लंबी श्रृंखलाएं मौजूद है लोक व ग्राम देवताओं की अद्भुत विरासत यहां हर गांव में सर्वत्र पूजित है
आस्था की अलौकिक धरती उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ का आध्यात्मिक वातावरण काफी समृद्ध है जनपद के असकोट क्षेत्र के धनलेख की चोटी में स्थित छुरमल देवता का मन्दिर प्राचीन काल से आस्था व भक्ति का अलौकिक संगम है यहां छुरमल देवता महा प्रतापी देवता के रूप में पूजनीय है गरखा और सिंगाली की पवित्र पहाड़ियों की चोटी में स्थित इस देवता के दर्शनों के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से भक्तजनों का यहां आना- जाना लगा रहता है यह स्थान बेहद ही मनभावन व प्रकृति के अपार सौंदर्य को अपने आंचल में समेटे हुए हैं ऐतिहासिक महत्व वाला लोक देवता का यह स्थान जितना सुंदर व रमणीक है आध्यात्मिक दृष्टि से उतना ही समृद्ध भी माना जाता है हालांकि तीर्थाटन को बढ़ावा देने की बातें विगत कई वर्षों से चलती आ रही है लेकिन जिस तरह का यह सुंदर पावन स्थल मनोरम पहाड़ियों की चोटियों पर स्थित है उस तरह से यह स्थान तीर्थाटन की दृष्टि से काफी उपेक्षित भी है लेकिन आस्था की दृष्टि से इस दरबार का महत्व प्राचीन काल से पूजनीय है
समाजसेवी पंकज सिंह ने बताया कि छुरमल देवता के दरबार में यहां मांगी गई मनौती कभी भी व्यर्थ नहीं जाती है जो भी भक्तजन इस देवता के दरबार में पहुंचकर मनौती मागंता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है
समय-समय पर यहां अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं और पर्व विशेष के अवसरों पर विशाल मेलों का भी यहां आयोजन होता है जिसमें आसपास के तमाम क्षेत्रों के लोग बड़े ही उल्लास के साथ भाग लेते है सिंगाली, गर्खा, ओगला, असकोट मिर्थी, डीडीहाट, चरमा, जौरासी, खिरचिना, तल्ला चरमा, आणागांव सहित तमाम क्षेत्रों के लोगों की पावन आस्था का केन्द्र छुरमल देवता के मन्दिर को यदि तीर्थाटन की दृष्टि से व्यापक रूप से विकसित किया जाए तो यह स्थान प्रसिद्धि का केन्द्र बन सकता है
यहां के लोक देवताओं में हुरमल देवता काफी प्रसिद्ध हैं खासतौर जनपद पिथौरागढ़ सहित कुमाऊ के अनेक स्थानों पर इनकी पूजा होती है यह देवता कालशीन देवता के पुत्र कहें जाते हैं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें