यज्ञोपवीत से होता है यज्ञ का अधिकारी: सोमेश्वर यति महाराज जी

ख़बर शेयर करें

 

वरिष्ठ महामण्डलेश्वर श्री सोमेश्वर यति महाराज जी ने कहा यज्ञोपवीत सनातन धर्म की सुन्दर पहचान है उन्होंने कहा हिन्दू धर्म में प्रत्येक हिन्दू का परम पावन कर्तव्य है जनेऊ पहनना और उसके नियमों का निष्ठा पूर्वक पालन करना जनेऊ धारण करने के बाद ही द्विज बालक को यज्ञ जैसे अनेकों उत्तम कर्म करने का अधिकार प्राप्त होता है।

श्री महाराज यहाँ नजरिया खबर की सम्पादक श्रीमती गीता भट्ट एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष बी० सी० भट्ट के पुत्र आयुष भट्ट के उपनयन संस्कार के अवसर पर आशीर्वाद देनें हेतु पहुचें थे इस अवसर पर उन्होने यज्ञोपवीत संस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा उपनयन’ का अर्थ है ज्ञान की ओर बढ़ना जनेऊ को संस्कृत भाषा में ‘यज्ञोपवीत’ कहा जाता है। इस अवसर पर श्री महाराज जी ने गायत्री मन्त्र की महिमां पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला तथा कहा जनेऊ से पवित्रता का अहसास होता है। यह मन को बुरे कार्यों से बचाती है।

यह भी पढ़ें 👉  महातीर्थ प्रयागराज : जहाँ सृष्टिकर्ता ब्रह्मा जी ने सृष्टि का प्रथम यज्ञ किया था सम्पन्न, + अनेकानेक पौराणिक मन्दिरों एवं अलौकिक स्थलों की आभा से आलोकित है सम्पूर्ण तीर्थ क्षेत्र

इस अवसर पर प्रसिद्ध संत महात्मा सत्यबोधानन्द महाराज विधायक डा० मोहन बिष्ट विधायक अरविन्द पाण्डेय वरिष्ठ भाजपा नेता बलराज पासी हेमंत नरुला भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी सेंचुरी मिल के एच० आर० हैड ए० पी० पाण्डे महाप्रबन्धक नरेश चन्द्रा वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी प्रताप सिंह धौनी पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह पूर्व चैयरमैन कैलाश चन्द्र पन्त पवन चौहान रामबाबू मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेन्द्र खनवाल , जिला सूचनाधिकारी ज्योति सुन्दरियाल रवि शंकर तिवारी समाज सेवी हेमवती नन्दन दुर्गापाल दिनेश लोहनी सुरेन्द्र लोटनी व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट रमेश कुनियाल दीपक जोशी विनोद श्रीवास्तव शेखर . जोशी बच्ची पाण्डेय डा० आर० के० सेतिया डा० सीमा मधवार भुवन पाण्डेय जगदीश अग्रवाल बाबी सम्बल सहित नगर व क्षेत्र के तमाम पत्रकार विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग आध्यात्मिक विभूतियाँ सामाजिक कार्यकर्ताओं अनेकों वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में उपस्थित मातृ शक्तियों स्वजनों मित्रजनों भट्ट परिवार के मेहमानों ने आयुष भट्ट को आशीर्वाद प्रदान कर यशस्वी व मंगलमयी जीवन की कामना की

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad