हल्द्वानी/यहाँ तीन पानी क्षेत्र में स्थित मोहिनी सदन में श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुक्रवार से भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया है श्रीमद् देवी भागवत कथा को लेकर समूचे क्षेत्र में विशेष उमंग व उत्साह का आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है
प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य श्री कृष्णानन्द शास्त्री ने कहा कि इस कलिकाल में श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण करना और कराना बहुत फलकारी होता है। उन्होनें देवी की महिमां पर विशेष रुप से प्रकाश डाला उन्होंने कहा देवी माँ से अपने, देश व समाज के कल्याण की कामना करनी चाहिये। उन्होंने आगे कहा कि बड़े पुण्य कर्मों से मानव जीवन प्राप्त होता है अत: इसका अधिक से अधिक सद्पयोग करना चाहिये व पुण्य कार्य करके जीवन को सफल बनाना चाहिये। उन्होनें कहा माता, पिता और संतों की सेवा करने और आशीर्वाद लेने से आयु में वृद्धि होती है और सुख समृद्धि आती है*
श्री शास्त्री जी ने कहा देवी के पावन चरित्रों से बढ़कर कुछ भी नही है।श्रीमद्देवी भागवत नामक पुराण से बढ़कर कोई पुराण नहीं है। भागवत कथा पढऩे व सुनने से कोई भी पदार्थ दुर्लभ नहीं रह सकता है। इनकी कृपा से सभी कष्टों का निवारण शीघ्र हो जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि जो मनुष्य परम अमृत स्वरुप इस कथा को पढ़ता व सुनता है। संसार में भगवती की कृपा से उसके सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं
इस अवसर पर प्रमुख यजमान श्रीमती नेहा जोशी एवं श्री भुवन जोशी ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें