04 नबम्वर 2022 को होगी तुलसी एकादशी,व देवोत्थानी एकादशी, 05 नबम्वर को होगा तुलसी शालिग्राम विवाह

ख़बर शेयर करें

 

इस वर्ष शुक्रवार 04 नबम्वर 2022 को देवोत्थानी एकादशी व्रत तुलसी एकादशी होगी, इस दिन भगवान विष्णु शयन काल से उठ कर भगवान शिव से कार्यभार ग्रहण करेंगे, 10 जुलाई 2022 को आषाढ़ शुक्ल पक्ष के दिन भगवान श्री हरि भूमंडल का कार्यभार भगवान शिव को देकर क्षीर सागर में शयन हेतु चले गये थे जिसे देवशयनी एकादशी कहा जाता है , देवोत्थानी एकादशी को भगवान विष्णु शयन से उठ कर पुनः अपना राज काज संभालेंगे जिस कारण कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवोत्थानी एकादशी के नाम से जाना जाता है।

दिनांक 05 नबम्वर 2022 शनिवार को धुमधाम के साथ तुलसी शालिग्राम विवाह धार्मिक सनातनी परम्परा के साथ सम्पन्न होगा।। भारतीय सनातन परम्परा के अनुसार यह दिन पारिवारिक सुख, समृद्धि सौभाग्य के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण व पुण्य कारी दिन है। इस व्रत को करने से इहलोक वह परलोक के सभी कष्टों का निवारण होना कहा गया है। प्रातः काल शुद्ध जल से स्नान कर, स्वच्छ वस्त्र पहन कर भगवान विष्णु व तुलसी का संकल्प पूर्वक पूजन करना चाहिए,तुलसी वृक्ष का पूजन कर गन्ध अक्षत पुष्प भेंट वस्त्र आभूषण भोग धूप दीप नैवेद्य अर्पित करना चाहिए। रक्त सूत्र, वस्त्र, तुलसी वृक्ष पर चढ़ाने से कोटी कोटी यज्ञ फल प्राप्त होता है।अर्घदान कर भगवान के सम्मुख निम्न मंत्र से प्रार्थना करनी चाहिए — सौभाग्यम, सन्तति, देवि धनं, धान्यम च मे सदा। आरोग्यं शोकशमनं कुरू मे माधव प्रिये, ।। तत्पश्चात अपने सुख सम्पन्नता वैभव यश कीर्ति दाम्पत्य सुख की कामना के लिए दूसरे दिन विवाह सम्पन्न करें व तुलसी उद्यापन करें।

तुलसी पूजन करने से यमराज का भय नहीं सताता है जिसको करने से परम मोक्ष पद प्राप्त होता है। कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन प्रबोत्सव मनाया जाता है। इस दिन अथवा इससे आगे चार तिथियों में से विवाह नक्षत्र वाली तिथि में से विवाह वाली तिथि में तुलसी विवाह किया जाता है। इस बार यह तिथि 05 नबम्वर 2022 द्वादशी पड रही है। तिथि व्रतो में एकादशी का महत्व अत्यधिक कहा गया है। एकादशी न केवल व्रत है बल्कि उसमें ईश्वर के प्रति मन को ले जाने का संकल्प भी है। अतः श्रद्धा पूर्वक व्रत करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।।

पंडित त्रिभुवन उप्रेती ज्योतिष कार्यालय नया बाजार हल्दूचौड हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड,9410143469,,

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad