हिमालयी भूमि के अनेक पावन स्थल रहस्यों के आपार भण्ड़ार को अपनें आँचल में समेटे हुए है एक से बढ़कर एक रहस्यों की श्रृंखला देव भूमि के कदम – कदम पर देखनें को मिलती है यहाँ के प्राचीन देव मन्दिर पौराणिक गुफायें विराट रहस्यों का केन्द्र है जनपद बागेश्वर के कमस्यार घाटी में स्थित माँ भद्रकाली का प्राचीन मन्दिर भी महान् आश्चर्य का प्रतीक है मन्दिर के नीचे गुफा और गुफा के नीचें फिर गुफा और इस गुफा से होकर बहती भद्रगंगा नदी यहाँ आनें वाले आगन्तुकों को मन्त्र मुग्ध कर देती है इस गुफा के भीतर सदियों का रहस्य समाया हुआ है गुफा के काफी भीतर जानें के पश्चात् हनुमान जी सी आकृति पास में एक गदानुमा आकृति के दर्शन होते है जिसे कई भक्त हनुमान जी की गदा के नाम से पुकारते है
इस स्थान पर वीरभद्र जी का भी वास माना जाता है बारहाल यह गुफा और गुफा के भीतर विराजमान यह गदा किसी महान आश्चर्य से कम नहीं है जिसे भक्त हनुमान जी की गदा कहते है ( छाया व विवरण : शैल शक्ति )
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
Adbut