कुमाऊँ की धरती पर शिव का यह अद्भूत स्वरूप शायद ही आपने देखा हो

ख़बर शेयर करें

 

यह एक अद्भुत शिव पिंडी है जिसे शायद ही आपने कभी देखा हो बहुत ही कम लोग इस पिंडी के दर्शन कर पाते हैं भगवान शिव का यह स्वरूप जनपद पिथौरागढ़ मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर जनपद की सबसे ऊंची चोटियों में एक ध्वज शिखर में एक गुफा के भीतर है भगवान शिव के इस स्वरूप को खंड नाथ महादेव के नाम से पुकारा जाता है यह स्थान बड़ा ही अलौकिक बड़ा ही अद्भुत एवं अद्वितीय होने के साथ-साथ विराट रहस्य को अपने आप में समेटे हुए हैं (छाया एवं विवरण शैल शक्ति )

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad

One thought on “कुमाऊँ की धरती पर शिव का यह अद्भूत स्वरूप शायद ही आपने देखा हो

Comments are closed.