चिल्ड्रंस एकेडमी में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बडे़ हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक महोदय ने ध्वजारोहण किया, साथ में प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा व डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक शामिल रहे।

इस अवसर पर बच्चों को स्वतंत्रता दिवस तथा आजादी के महत्व के विषय में बताया तथा विद्यार्थियों को राष्ट्र व राष्ट्रध्वज का सम्मान करने की सीख दी।, इस अवसर पर कक्षा 3 से 5 वीं के बच्चों ने कंधों से मिलते हैं कंधे गीत पर नृत्यमयी प्रस्तुति देकर किया। तत्पश्चात ‘आई लव माय इंडिया’ देश भक्ति गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और बच्चों ने देशभक्ति गीतों के द्वारा स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक ने कहा कि आजादी का पर्व हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। यही वह दिन है जब हमें वर्षो की गुलामी के बाद देश के वीरों की कुर्बानी से आजादी मिली थी, इसलिए स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। हमें अपने आजादी के पर्व को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। कार्यक्रम का समापन सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गीत के साथ किया गया तथा राष्ट्रीय एकता व अखंडता की कामना की गई।मौके पर संपूर्ण विद्यालय परिवार विद्यार्थियों सहित उपस्थित रहा।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad