डेंगू के मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए सेंचुरी ने चलाया फागिंग अभियान

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ / अपने कर्तव्य और दायित्वों के प्रति सजग सेंचुंरी पल्प एंड पेपर मिल नगर एंव क्षेत्र के विकास के प्रति जहां पूरी तरह सजग है। वही खुशहाल व स्वास्थ्य जीवन के प्रति भी अहम् भागीदारी अदा कर रही है। मिल के सी० ई० ओ० के अजय गुप्ता के निर्देशानुसार मिल प्रशासन द्वारा क्षेत्र में प्रतिदिन टीमों का गठन कर फागिंग अभियान चलाया जा रहा है।मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्र की देख – रेख में प्रशासनिक अधिकारी भरत पाण्डेय की अगुवाई में गठित टीम लालकुआँ क्षेत्र में डेंगू के मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। ताकि लोगों का स्वास्थ सदैव खुशहाल रहे।
इसी क्रम में आज हाथी खाना बंगाली कालोनी में मिल द्वारा फोगिग अभियान चलाया गया

साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया मच्छरों से छुटकारा पाने के प्राकृतिक तरीके अपनाते हुए यह आवाहन भी किया अपने घरों के आसपास सफाई रखें, कूड़ा करकट जमा नहीं होने दें, रुका हुआ पानी इकट्ठा न होने दें कुछ न कुछ पौधे जैसे -जिरेनियम, तुलसी, लेवैन्डर, लैमनग्रास, यूकेलिप्टस, गेंदा, रोजमैरी, नीम, गिलोय, पुदीना आदि लगायें
बीमारी के लक्षण दिखाई दें तो तुरन्त डॉक्टर की सलाह लें

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad