भाजपा सरकार किसान विरोधी है,: गणेश उपाध्याय

ख़बर शेयर करें

 

नैनीताल/पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि किसान आंदोलन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। भाजपा सरकार किसान विरोधी है, यह साबित हो चुका है। ये विडंबना है कि जिन एम.एस. स्वामीनाथन को सरकार ने भारत रत्न देने का एलान किया है उन्हीं के नाम पर बनी कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं कर रही है। उन्होंने खेती के कॉरपोरेट घराने से बचाने की सिफारिश की थी। लेकिन भाजपा सरकार कारपोरेट घरानों की कठपुतली बनकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल में मेरे द्वारा दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई में विकसित देशों की कृषि व्यवस्था का अध्ययन करते हुए हाईकोर्ट की डबल बैंच ने एक ऐतिहासिक निर्णय दिया जिसमें सरकार से 162 फसलों पर तीन गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी करने, एम०एस०स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के आदेश जारी किए गये थे। परन्तु भाजपा सरकार ने सब लीपापोती करते हुए हाईकोर्ट उत्तराखंड के आदेशों को आज तक लागू नहीं किया। मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किसान और जवानों को बर्बाद कर दिया। किसान 3 काले कानूनों के खिलाफ लड़े । सरकार ने उनका आंदोलन खत्म कराने के लिए कानूनों को मात्र सस्पेंड किया है , रद्द आज तक नहीं किया है। किसानों ने अब भारत की राजधानी दिल्ली का रुख किया है तो भाजपा सरकार बर्बर्तापूर्वक किसान आंदोलन को दबाने और किसानों को धमकाने का काम कर रही है। देश का अन्नदाता प्राकृतिक आपदा तो झेलता ही है भाजपा सरकार में अब किसान *राजनीतिक शोषण आपदा* भी झेल रहा है। जोर जबरदस्ती से देश का किसान डरने या घबराने वाला नहीं है। देश में बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, तानाशाही, कर्मचारियों की पुरानी सरकारी पेंशन बहाली मांग, किसान हित जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भाजपा सरकार मुंह छुपाती फिर रही है। भाजपा सरकार विकास की सोच की जगह विनाश की राजनीति कर रही है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad