विजडम वर्कशॉप कोचिंग सेंटर में मची 15 अगस्त की धूम। हल्दूचौड़

ख़बर शेयर करें

 

रिम्पी बिष्ट/कल गुरुवार को 15 अगस्त के अवसर पर क्षेत्र के विजडम वर्कशॉप कोचिंग सेंटर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की संस्कृति को लोकनृत्य व नृत्यनाटिका के माध्यम से सजीव प्रदर्शन किया, जिसकी सभी अभिभावकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

यहां देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों व नृत्य की छटा बिखरी, तो वही भारतीय संस्कृति की एकता व आपसी-भाई चारे को नृत्यनाटिका के माध्यम से मनमोहक तरीके से दिखाया गया।
प्रबन्धक व संचालक-पंकज गोस्वामी ने बताया कि वह हर वर्ष एकेडमिक व रचनात्मक कार्यो को प्रेरित कर युवा संस्कृति को नशे से बचाने का कार्य करते है। उन्होंने बताया कि कोचिंग सेंटर में जनहित के कार्य भी समय समय पर किये जाते है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad