श्रील् नित्यानन्द पाद आश्रम हल्दूचौड़ में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन धूमधाम से मनाया जाऐगा रविवार को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़/
श्रील् नित्यानंद पाद आश्रम श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर गौ रक्षा धाम हल्दूचौड़ में तीन दिवसीय जन्माष्टमी पूजन कार्यक्रम धूमधाम के साथ आयोजित होगा कार्यक्रम को लेकर समूचे क्षेंत्र में विशेष उत्साह है
यह जानकारी देते हुए योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के आस्थावान भक्त गोपीदास महाराज ने बताया 25 अगस्त को सायं 4 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी आश्रम से हल्दूचौड़ तक की शोभा यात्रा में नाम संकीर्तन व नृत्य के साथ प्रभु का गुणगान किया जाऐगा 26 अगस्त को सांय 7 बजे से रात्रि 1 बजे तक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा इस दौरान मधुर भजन नृत्य व श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की सुन्दर झाकियां प्रदर्शित होगी 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से श्रील् प्रभुपाद प्राकट्य दिवस एवं 128 वां व्यास पूजन एवं पुष्पांजलि के कार्यक्रम होगें एवं विशाल भण्डारे के साथ महा प्रसाद का वितरण होगा
यहाँ यह बताते चले श्रील् नित्यानन्द पाद आश्रम हल्दूचौड़ आस्था का परमधाम है वर्तमान में लगभग 2000 से अधिक गौवंश की सेवा करने वाला यह धाम कुमाऊं का सबसे बड़ा गौ रक्षा धाम है

25 दिसंबर 1999 को श्रील नित्यानंद पाद आश्रम की आधारशिला रखी गई स्थापना के इन 25 वर्षों में आश्रम के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास जी उनके सहयोगियों एवं गौ भक्तों के अथक परिश्रम लगन और निष्ठा से आज इस आश्रम की ख्याति उत्तराखंड के अलावा देश के अन्य राज्यों तक पहुंच चुकी है

यह भी पढ़ें 👉  देश की समृद्धि के लिए सही नीति और रणनीति का चयन आवश्यक

गौधाम का मुख्य पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के रूप में मनाया जाता है जिसकी जोरदार तैयार यहां चल रही है आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी रामेश्वर दास ने बताया कि यहाँ सदैव अखंड हरिनाम संकीर्तन होता है गत वर्षो की भांति भव्य और विशाल बनाने की तैयारियां जोर-जोर से चल रही है कुमाऊं के सबसे बड़े पर्व के रूप में पहचान बना चुका जन्माष्टमी पर्व का उल्लास यहाँ देखते ही बनता है पूरे गौधाम को दुल्हन की तरह सजाया जाता है स्थानीय भक्तों के अलावा बाहर से आने वाले कृष्ण भक्त कलाकार जनों द्वारा अपनी अथक मेहनत और कार्य कुशलता से जन्माष्टमी पर्व को बेहद खूबसूरत बना दिया जाता है आस्था और विश्वास के पथ पर श्रद्धा का बड़ा सैलाब उमड़ता है हजारों की संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल होते हैं श्रद्धालु जगह-जगह खड़े होकर शोभा यात्रा में पुष्प वर्षा करते हैं और शोभा यात्रा में चल रहे लोग श्रीमद् भागवत को सिर पर धारण कर सबके मंगलमय जीवन की कामना करते हैं भव्य झांकियां सजाई जाती हैं रास्ते भर महिला पुरुष युवक बूढ़े सभी कान्हा की भक्ति में तल्लीन होकर हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे महामंत्र का सुंदर गायन करते हैं

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad