प्रभु श्री राम के आदर्शो को जीवन में अपनायें: अजय गुप्ता

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ आर्दश रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित छठे दिन की श्री राम लीला का भव्य शुभारम्भ सेंचुरी मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने गणेश पूजा व दीप प्रज्वलन कर किया

इस अवसर पर भक्तसमुदाय को सम्बोंधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने पुरुषोत्तम श्री राम चन्द्र जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा जीवन में मर्यादा व कर्तव्य का स्थान सबसे ऊचाँ है। श्री गुप्ता ने केवट प्रसंग का सुन्दर सार प्रस्तुत किया तथा कहा जीवन पथ पर कैसा भी संकट आ जाए मनुष्य को मर्यादा व कर्तव्य का परित्याग कभी नही करना चाहिए, यह सीख हमें प्रभु श्री राम के जीवन से ग्रहण करनी चाहिए।

उन्होंनें कहा प्रभु श्री राम धर्म व मर्यादा पालन के सबसे अच्छे उदाहरण हैं श्री राम की लीला व उनका जीवन चरित्र हमें सत्य मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है ।जीवन में श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर हम सभी को सदैव मर्यादा का पालन करना चाहिए उन्होंने कहा कि हमें श्री राम के जीवन चरित्र से सत्य धर्म व मर्यादा में रहकर जीवन व्यतीत करने की सीख लेनी चाहिए । उन्होंने कहा महान चरित्र और मानवीयता का आदर्श सबसे अधिक श्री राम की लीलाओं में देखने को प्रत्यक्ष मिलता है

यह भी पढ़ें 👉  लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित, दीपक बने अध्यक्ष।

श्री गुप्ता ने कहा श्रीराम के जीवन से हमें कई महत्वपूर्ण बातें सीखने को मिलती हैं। उन्होंने हर परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का पालन किया और धर्म के मार्ग से कभी कदापि विचलित नहीं हुए।

मिल के उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथी नरेश चन्द्रा ने अपने सम्बोधन में कहा प्रभु श्री राम की लीला से हमें धैर्य और संयम का मूल्य समझने को मिलता है।
उन्होने कहा प्रभु श्रीराम ने अपने जीवन में न्याय और सत्य को सदैव सर्वोपरि रक्खा

यह भी पढ़ें 👉  चिल्ड्रंस एकेडमी की एन सी सी की सब यूनिट ने किया श्रमदान

उन्होंने कहा भगवान श्रीराम केवल हिंदू धर्म के एक पूजनीय देवता ही नहीं, बल्कि एक ऐसे आदर्श व्यक्तित्व हैं, जिनका जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। विशिष्ट अतिथि रविशंकर तिवारी ने कहा श्री राम के जीवन से हमें सत्य, धर्म, कर्तव्य, त्याग, धैर्य और मर्यादा का पाठ सीखनें को मिलता है। उन्होंने कहा अगर हम श्रीराम के बताए गए मार्ग पर चलें, तो हमारा जीवन भी सफल और सुखमय बन सकता है रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी भट्ट ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया

यहाँ नगर के अंबेडकर पार्क रामलीला मैदान में चल रही श्री रामलीला मंचन में आज छठे दिन की रामलीला में स्थानीय कलाकारों ने सुन्दर लीला का मंचन करके दर्शकों को उल्लासित व भाव विभोर कर दिया खर दूषण त्रिसिरा का अभिनय व सूर्पनखा का प्रभु श्री राम चन्द्र जी व लक्ष्मण के साथ संवाद बेहद सराहे गये

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी छात्र संघ चुनाव में इस प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर की विजय श्री हासिल

इस अवसर पर डायरेक्टर पान सिंह , हारमोनियम वादक श्याम सिह , तबला वादक डाक्टर नवीन चन्द्र पाण्डे यज्ञाचार्य सुमित्रा नन्दन पन्त पूर्व चैयरमैन पवन चौहान  सांसद प्रतिनिधी लक्ष्मण खाती माँ अवंतिका मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिह रजवार व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीवान सिह बिष्ट विधायक प्रतिनिधी गोविन्द राणा भाजपा महामन्त्री बौबी सम्बल भाजपा नेता  पियूष मिश्रा विनोद श्रीवास्तव सभासद हेमन्त पाण्डे  कुन्दन सिह कनवाल दीप चन्द्र लोहनी ललित चमोली कुलदीप जोशी संजू जोशी आकाश भारती सुरेश बिष्ट किशन भट्ट शौरभ पन्त आदि मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad