देवी की शरणागत होने वाले प्राणी के समस्त संकटों का हरण हो जाता है: आचार्य कृष्णानन्द शास्त्री

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी/ यहाँ तीन पानी क्षेत्र में स्थित मोहिनी सदन में श्रीमद् देवी भागवत कथा के द्वितीय दिवस श्रद्वालुओं के अपार जन समूह को सम्बोधित करते हुए प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास आचार्य श्री कृष्णानन्द शास्त्री ने कहा

यह भी पढ़ें 👉  स्वर साधिका शारदा सिन्हा के सुमधुर संगीत के हमसफर, सशक्त साथी को अंतिम सलाम

 

देवी की शरणागत होने वाले प्राणी के समस्त संकटों का हरण हो जाता है देवताओं पर भी जब घोर संकट आया, उन्होंने माँ जगदम्बा की ही पूजा की। माँ की अराधना करने से ही सभी को संकटों से मुक्ति मिलती है, इसमें किसी तरह का सन्देह नहीं है उन्होनें कहा कि माँ अत्यधिक दयालु है, अपने आप में अपार करुणा का भाव लिये हुए है, केवल नाम का स्मरण करने मात्र से ही भक्त का सम्पूर्ण कल्याण कर देती है। इस अवसर पर प्रमुख यजमान श्रीमती नेहा जोशी एवं श्री भुवन जोशी ने सभी भक्तों का आभार प्रकट किया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad