देवभूमि उत्तराखंड की धरती में एक से बढ़कर एक महान आश्चर्य समाये हुए हैं पवित्र पहाड़ों की गोद में स्थित भद्रकाली गाँव जो कि जनपद बागेश्वर के कमश्यार घाटी में स्थित है इसी गाँव में माँ भद्रकाली का प्राचीन मन्दिर है इस मंदिर के नीचे एक गुफा है जो महान् आश्चर्य का प्रतीक है माना जाता है कि इस गुफा के भीतर अनेक ऋषि-मुनियों ने तपस्या करके अलौकिक सिद्धियां प्राप्त की बारहाल यह गुफा अद्भुत व अनोखी है साथ ही महान आश्चर्य का प्रतीक भी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें