शान्तिपुरी/लगातार तीन दिन से हो रही अत्यधिक बारिश व तेज हवाओं की चलते खरीफ की फसलों को जबरदस्त नुकसान हो चुका है। धान की तैयार फसल खासकर शरबती धान लगभग खत्म होने के कगार पर है। पूरा शरबती धान नीचे गिरने के बाद, पानी भरने से फसल डूब चुकी है। गन्ने की फसल तेज हवा चलने की वजह से लगभग 50 से 60% नुकसान हो चुका है । पॉपुलर के पेड़ बहुत गिर चुके हैं। ऐसी प्रकृति की मार के वजह से किसान की स्थिति बहुत दायनीय हो चुकी है। उत्तराखंड सरकार को प्रति एकड़ किसानों को ₹5000 देना चाहिए तभी ऐसी विषम परिस्थिति में किसान उभर पाएगा। किसान ऐसी विषम परिस्थिति से तभी उभर पाएगा। उत्तराखंड सरकार प्रति एकड़ ₹15000 किसानों को देंना चाहिए। यह बात उत्तराखंड प्रदेश प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने क्षेत्र भ्रमण के देखने के पश्चात कहीं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें