बांग्लादेश मे हिंदुओ पर अत्याचार के खिलाफ हल्दूचौड़ में व्यापारियों का प्रदर्शन, पुतला दहन।

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद भी हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध आज हल्दूचौड में देखने को मिला।यहाँ देवभूमि व्यापार मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने हल्दूचौड मुख्य चौराहे पर बाग्लादेश में हिंसा फैला रहे लोगों का विरोध करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों ने कट्टरपंथी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रर्दशन भी किया।साथ ही भारत की नरेन्द्र मोदी सरकार से हस्तक्षेप कर बाग्लादेश में रह रहे हिंदुओ को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है ।

गौरतलब है, कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में भारत में आक्रोश है जगह जगह पर विरोध स्वरूप पुतला दहन और रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर आज हल्दूचौड देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनों समाजसेवी, भाजपा एवं अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं के जुलूस निकाला। जोकि पंचायत घर से होते हुए हल्दूचौड मुख्य चौराहे पर पहुँचा इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
इस मौके पर वाक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। मंदिरों और मठों को तोड़ा जा रहा है तथा महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है जिनके विडियो बनाकर वायरल किए जा रहे है जिससे भारत में रह रहे हिन्दुओें के अंदर गुस्सा है जिसको लेकर आज उनके द्वारा बाग्लादेश का पुतला फूंक कर विरोध किया गया है उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बाग्लादेश से हस्तक्षेप कर वहां रहने वाले हिन्दूओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad