किसान मोर्चा नेता दलीप बोहरा ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में सौंपे माँग पत्र

ख़बर शेयर करें

+ होम्योपैथिक चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से उत्पन्न परेशानी को किया पत्र में रेखांकित
+ लिफ्ट सिंचाई योजनाओं में सर्वो स्टेबलाइजर न होने से सिचाई कार्यों में आ रही बाधाओं की तरफ खींचा अधिकारी का ध्यान
+ कोसी घाटी की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का कार्यालय समन्वयक ने दिलाया भरोसा
—————————————-
देहरादून ( उत्तराखण्ड ), भाजपा मण्डल बेतालघाट के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, किसान मोर्चा दलीप बोहरा ने आज यहाँ मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंचकर बेतालघाट क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर पत्र सौंपे और समस्याओं के अविलम्ब निस्तारण की मांग की ।
पत्र ग्रहण करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय समन्वयक भुवन रावत ने किसान मोर्चा नेता दलीप बोहरा को उल्लिखित समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया और स्थानीय जन समस्याओं को लेकर उनकी चिन्ताओं एवं प्रयासों को सराहनीय बताया ।

गौरतलब है कि वर्ष 2014 के लम्बे अन्तराल के बाद वर्ष 2022 में प्रदेश में 24 होम्योपैथिक चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी । इसके लिए शासन/ विभाग द्वारा बाकायदा साक्षात्कार की तिथि भी निर्धारित की जा चुकी थी, परन्तु अज्ञात कारणों के चलते साकात्कार की निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व ही भर्ती प्रकिया रोक दी गयी और आज तक इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हो पायी है। परिणामस्वरूप प्रदेश भर के सैकड़ों प्रशिक्षित होम्योपैथिक चिकित्सको में निराशा व्याप्त है। किसान मोर्चा नेता दलीप बोहरा ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र में इसी समस्या को रेखांकित करते हुए उक्त भर्ती प्रक्रिया को अविलम्ब शुरू कराने की माँग की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय समन्वयक को सौंपे एक अन्य पत्र में श्री बोहरा ने विकासखण्ड बेतालघाट क्षेत्र में काश्तकारों की सिंचाई कार्यों में आ रही आये दिन की समस्या को लेकर भी मुख्यमत्री का ध्यान आकर्षित किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय समन्वयक ने किसानों की इस समस्या को बेहद गम्भीर माना और मुख्यमंत्री से इसका जल्द निराकरण कराने का भरोसा दिलाया ।

यह भी पढ़ें 👉  युगधर्म की हुंकार थे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर

यहाँ यह बताते चलें कि विकासखण्ड बेतालघाट अन्तर्गत कोसी घाटी में काश्तकारों को सिंचाई सुविधा मुहैया कराने हेतु नलकूप खण्ड रामनगर द्वारा बहुत सारी लिफ्ट सिंचाई योजनाएं संचालित हैं। परन्तु क्षेत्र में चार अलग-अलग स्थानों पर संचलित लिफ्ट सिंचाई योजनाएं सर्वो स्टेबलाइजर के अभाव में अक्सर बाधित रहती हैं, जिस कारण किसानों को सिंचाई कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लो वोल्टेज के चलते प्रभावित ऐसी चार लिफ्ट सिंचाई योजनाओं में ओखलढूंगा लिफ्ट सिंचाई योजना सिंचित क्षेत्र 80 हैक्टेयर, बर्धौ लिफ्ट योजना सिंचित क्षेत्र 72 हैक्टेयर, धनियाकोट लिफ्ट सिंचाई योजना सिंचित क्षेत्र 48 हैक्टेयर तथा लोहाली लिफ्ट सिंचाई योजना- सिंचित क्षेत्र 60 हैक्टेयर प्रमुख हैं, जो लम्बे समय से काश्तकारों के लिए समस्या बनी हुई हैं। स्थानीय काश्तकारों द्वारा क्षेत्रीय विधायक, अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड रामनगर व जिलाधिकारी नैनीताल से लगातार माग की जाती रही है कि जिला खनन न्यास निधि से उक्त चारों लिफ्ट सिंचाई योजनाओं में सर्वो स्टेबलाइजर लगाये जाएं, परन्तु किसी भी स्तर से कोई सुनवाई नहीं हुई । इसके विपरीत हर कोई एक दूसरे के ऊपर जिम्मेवारी थोपने का काम करता रहा है, जिसका खामियाजा स्थानीय काश्तकारों को भुगतना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगारों के समर्थन मे पहुंची रीजनल पार्टी। संयुक्त संघर्ष का जताया संकल्प

बहरहाल मुख्यमंत्री कार्यालय में सौंपे गए पत्रों पर त्वरित कार्यवाही कराने और समस्याओ समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया गया है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad