भालू के बार बार आगमन से भयभीत हुए क्षेत्रवासी, तीसरे दिन भी दी दस्तक

ख़बर शेयर करें

 

भालू ने लालकुआँ वासियों को भयभीत कर दिया है लगातार भालू के आबादी वाले क्षेत्र में दस्तक देने से लोग भयभीत है माना जा रहा है प्यास बुझानें के लिए प्रतिदिन भालू यहाँ पहुंच रहा है
बीते दिनों से भालू की लगातार आबादी वाले क्षेत्र में चहलकदमी से हड़कम्प मचा हुआ है भालू के पुनः शनिवार को आगमन से क्षेत्रवासियों को भयभीत कर डाला है
आइओसी डिपो और स्लीपर फैक्ट्री में पिछले दिनों से दिखाई पड़ रहे भालू के लगातार दिखायी देने से क्षेत्रवासियों की चिन्ता की लकीर बढ़ गयी है वन विभाग की टीम द्वारा उक्त भालू को रेस्क्यू किया जा रहा है। घनी झाड़ियां के बीच बार-बार छिप रहे भालू को ढूंढने में वन कर्मियों एवं क्षेत्र वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लगभग ढाई कुंतल वजनी भालू को देखकर प्रत्यक्षदर्शियों में भी डर बना हुआ है, उक्त भालू के प्रतिदिन इस क्षेत्र में आने की वजह जंगलों में पानी व भोजन का अभाव माना जा रहा है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad