गंगोलीहाट : इस प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, बधाइयों का लगा तांता

ख़बर शेयर करें

 

गंगोलीहाट महाकाली मंदिर के सिद्धों के नाम से संचालित विद्यालय श्री जंगम बाबा और शंकर गिरी नागा बाबा इण्टर कालेज , जे बी एस जी इस बार भी महात्माओं की आत्मा को प्रसन्न कर गया विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हाईस्कूल मैं 82 मैं से 71 ने प्रथम श्रेणी तथा इण्टर मैं 30 मैं से 27 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा पास करके गंगोलीहाट का नाम रोशन किया है ।

विद्यालय की एक छात्रा ने प्रदेश की मेरिट सूची मैं 24 वा स्थान प्राप्त कर लगातार 5 वर्षों से प्रदेश की मेरिट सूची मैं स्थान बनाने का कीर्तिमान बनाया इससे पहले 2024 मैं भी इसी विद्यालय की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500/500 अंक लेकर उत्तराखंड विद्यालयों शिक्षा हाईस्कूल बोर्ड रामनगर मैं जे बी एस जी इण्टर कॉलेज के नाम एक मात्र रिकार्ड बनाया ।

यह भी पढ़ें 👉  अवंतिका मंदिर समिति के अध्यक्ष इसलिए पहुंचे कोटगाड़ी, अद्भूत है न्याय के इस दरबार की महिमां, पढ़िये रोचक स्टोरी

इधर गंगोलीहाट, हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं मैं जे बी एस जी इण्टर कॉलेज ने लगातार पांचवीं बार प्रदेश की मेरिट सूची मैं स्थान बनाया है ,इस बार कुमारी कोमल बाफिला ने 482 अंक लेकर 24 वी रैंक हासिल करते हुए विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाई,वही अक्षिता बोरा ने 465 अंक तथा प्राची गंगोला ने भी 465 अंक लेकर विद्यालय मैं संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया,यशस्वी 462 तथा श्रेयांश माजिला 456 अंक लेकर क्रमशः चौथे व पांचवे स्थान पर रहे। इण्टर मैं कुमकुम बोरा प्रथम स्थान पर रही काजल रौतेला ने दूसरा स्थान हासिल किया भूपेंद्र बिष्ट और हिमानी धनिक ने क्रमश चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया। जे बी एस जी इण्टर कालेज का परीक्षा परिणाम हाईस्कूल मैं 82 बच्चो मैं से 71 प्रथम श्रेणी तथा 11 द्वितीय श्रेणी के साथ शत प्रतिशत रहा वही 12 वीं मैं 90 प्रतिशत सफलता मिली। कुमकुम बोरा विद्यालय टॉपर रही जिन्होंने 432 अंक प्राप्त किए।विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र सिंह रावल ने सभी

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय को भेंट की गयी " जय माँ बगलामुखी " पुस्तक, बताया सराहनीय प्रयास

अभिभावकों ,शिक्षकों ,छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि लगातार 5 वर्षों से विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम कर रहा है ,आगे भी ये सिलसिला मजबूती से जारी रहेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल कोठारी,अनिल बिष्ट,पुष्प भंडारी,सुमन,तनुजा,अनिल डसीला दीपक सुगड़ा,आशा डसीला, रेखा पंत व निधि नेगी ने सभी को बधाई दी है । विद्यालय के अच्छे प्रदर्शन के लिए विधायक फकीर राम टम्टा,नगर पालिका अध्यक्ष विमल रावल सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवी समाज ने प्रशंसा की तथा छात्र- छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य कामना की है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल, भीमताल एवं हल्द्वानी शहर में आम लोगों के लिए प्राधिकरण द्वारा सस्ते एवं किफायती आवासीय भवन का निर्माण किया जाएगा

गंगोलीहाट से रमाकान्त पन्त की रिपोर्ट

Ad