वीतराग ब्राह्मण से शिव महापुराण सुनना परम सौभाग्य : डॉक्टर नवीन जोशी शास्त्री

ख़बर शेयर करें

महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी आचार्य ने कहा कि राग और द्वेष से परे सुख और दुख में समभाव रखने वाले समदर्शी तत्व ज्ञानी कथावाचक दुर्गा दत्त त्रिपाठी शास्त्री जी के श्री मुख से शिव महापुराण कथा का श्रवण करना परम सौभाग्य है उन्होंने आम जनमानस से अपील कर कहा कि लालकुआ अवंतिका मंदिर में 9 अप्रैल से शुरू होने वाले शिव महापुराण में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर तत्वदर्शी कथावाचक पंडित दुर्गादत्त शास्त्री के श्री मुख से शिव कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं

डॉक्टर नवीन जोशी आचार्य ने कहा कि शिव महापुराण की कथा सुनने और कहने वाले दोनों के लिए ही परम कल्याणकारी होती है और जो भी इसके प्रचार-प्रसार का हिस्सा बनता है उसे भी उसका पुण्य फल प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि धर्म शास्त्रों के मर्मज्ञ काम क्रोध लोभ मोह मद और ईर्ष्या से दूर और यहां तक कि सत्व, रज और तमोगुण से परे गुनातीत अवस्था को प्राप्त विद्वान आचार्य दुर्गा गुरु जी का शिव पुराण श्रवण कराना समस्त भक्त जनों के लिए उनके उदय होने का फल है उल्लेखनीय है कि शिव महापुराण कथा के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad