जनपद नैनीताल के विकासखंड धारी की सुनहरी पहाड़ियों में स्थित च्यूरीगाड़ के माँ भगवती मंदिर में इन दिनों श्रीमद् भागवत कथा की धूम मची हुई है प्रसिद्ध कथा वाचक बाल व्यास श्री कपिल देव महाराज जी की मधुर वाणी से वाची जा रही कथा के श्रवण हेतु दूर दराज क्षेत्रों से भक्तजन यहाँ पधार रहे है कथा श्रवण हेतु भक्तजनों में यहां गजब का आध्यात्मिक उत्साह छाया हुआ है
22 जनवरी से चल रही कथा का विराम 29 जनवरी को होगा प्रतिदिन इन दिनों एक बजे दोपहर से सांय चार बजे तक भव्य कथा आयोजित हो रही है
कथावाचक व्यास श्री कपिल देव महाराज भगवान श्री कृष्ण की सुन्दर लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि कथा की सार्थकता तब सिद्व होती है जब हम इसे अपने जीवन में व्यवहार में धारण कर निरंतर हरि प्रभु का स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय, मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें
अपने श्रीमुख से भागवत कथा महिमां का बखान करते हुए उन्होनें कहा कि भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है,इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है। इसलिए भागवत कथा के श्रवण का आनन्द लेनें को सदैव तत्पर रहना चाहिए।क्योकिं यही वह कथा है।जिसके श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।
यहाँ कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से हो रहा है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें