सेंचुरी मिल में नवनिर्मित पुस्तकालय एवं इनडोर गेम कक्ष का उद्घाटन किया मिल के कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता ने,कहा पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी मित्र

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/सेन्चुरी स्टॉफ कॉलोनी स्थित मैत्री-सदन, (सेन्चुरी स्टॉफ क्लब) में नवनिर्मित पुस्तकालय तथा इनडोर गेम कक्ष का उद्घाटन संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम को सेन्चुरी स्टॉफ क्लब में एक भव्य समारोह आयोजित कर सम्पन्न किया गया जिसमें स्टॉफ कॉलोनी के समस्त परिवारजनों ने अत्यन्त उत्साह के साथ भाग लिया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे संस्थान के सी०ई०ओ०, अजय कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुस्तकालय का हम सभी के जीवन में अत्यधिक महत्व है और पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी मित्र होती हैं। निरन्तर पढ़ते रहने से हमारे व्यक्तित्व का चहुँमुखी विकास होता है।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्र के बेसहारा गौवंश से बढ़ रही समस्याओ के समाधान के लिए एसडीएम से मिला सामाजिक कार्यकर्ताओ का शिष्टमंडल

इस अवसर पर उन्होंने व्यक्ति के जीवन में खेलों के महत्व पर भी प्रकाश डाला तथा कहा कि खेल-कूद में बराबर भाग लेते रहने से हम शारीरिक व मानसिक रूप से हमेशा स्वस्थ बने रहते हैं साथ ही रचनात्मक कार्यों के प्रति हमारी रूचि में भी निरन्तर वृद्धि होती है। उन्होंने समस्त स्टॉफ कॉलोनीवासियों को पुस्तकालय एवम् इनडोर गेम कक्ष में हमेशा सक्रिय भागीदारी रखने एवम् परस्पर परिवारजनों के बीच सामाजिक सम्पर्क बनाये रखने हेतु प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  आम्रपाली की फिल्म"मातृ देवो भवः" का मुहूर्त हुआ,शूटिंग 25 सितम्बर से

उपरोक्त समारोह में महेन्द्र कुमार हरित (मुख्य वित्त अधिकारी), डॉ० अरूण प्रकाश पाण्डेय, संयुक्त अध्यक्ष (एच०आर० एण्ड आई०आर०), अमित गंगवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परचेज), नरेश चन्द्रा, (वरिष्ठ महाप्रबन्धक पर्यावरण), मुकुल रोहतगी, (वरिष्ठ महाप्रबन्धक-रॉ मटेरियल), कन्हैया लाल गुप्ता, महाप्रबन्धक (लॉजिस्टिक्स) एवम् अन्य तमाम अधिकारीगण व परिवारजन उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  एवरेस्ट होटल एंड कैब सर्विस एंड ई कॉमर्स वेबसाइट की लॉन्चिंग की गई।

इस कार्यक्रम में स्टॉफ कॉलोनी की मातृशक्तियों एवम् बच्चों ने भी काफी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

समारोह का संचालन संजय कुमार बाजपेयी, महाप्रबन्धक (कार्मिक एवम् प्रशासन) द्वारा किया गया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad