यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,हल्द्वानी में शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के कक्षा 6 से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्द्यार्थियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न विषयों (विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान) पर आधारित* अपने मॉडल प्रदर्शित किए।
इस दौरान बच्चों ने रक्त संचार, थ्रीडी होलोग्राफी, हाइड्रो पावर प्लांट घरेलू बिजली के उपकरण, सौरमंडल सिस्टम हिंदी/अंग्रेजी साहित्य व व्याकरण तथा जी एस टी, मेक इन इंडिया, पर्यावरण सरंक्षण पर आधारित बेहतरीन स्वनिर्मित मॉडल प्रदर्शित किए।
प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती मंजू जोशी जी द्वारा किया किया गया । उन्होंने कहा कि विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है, इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं। यह शैक्षिक प्रदर्शनी छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करती है।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान विषय के साथ-साथ अन्य सभी विषयों के प्रति रुचि पैदा करना है ताकि इन विषयों को लेकर बच्चे तनाव महसूस न करें व नवाचार से परिचित हो सकें।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक महोदय सुनील जोशी प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी, उप प्रधानाचार्य महोदय पी डी पलड़िया , समन्वयक श्रीमती कंचन पंत व एच एस बोरा भी इस शैक्षिक प्रदर्शनी में उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें