प्रसिद्ध देवालयों को अर्पित की गयी जय माँ बगलामुखी पुस्तक

ख़बर शेयर करें

 

पूर्व न्यायधीश स्व० श्री उमाशंकर पाण्डेय जी की मधुर स्मृति में नैनीताल पर्यटन एवं परिवहन विकास सहकारी संघ लि० द्वारा प्रकाशित की गयी पुस्तक का विभिन्न पौराणिक स्थलों पर पूजन कर देवालयों को अर्पित की गयी
जनपद चम्पावत के कूर्म पर्वत पर स्थित जहाँ भगवान बिष्णु ने कूर्म अवतार लिया क्रांतेश्वर महादेव मन्दिर, भगवान शिव की आदि कालीन पावन स्थली मानेश्वर महादेव मंदिर जिसकी पौराणिक कथाएं स्कंद पुराण में वर्णित है तथा पाण्डवों ने यही पर अपनें पिता पाण्डु का श्राद्ध किया था,

गोलू देवता के प्रथम मन्दिर गोरलचौड़,कपिल मुनि की तपोभूमि कपिलेश्वर, पाँच नदियों के संगम पर स्थित पंचेश्वर महादेव जी के अति प्राचीन मन्दिर, एवं सप्तऋषियों की तपो भूमि ऋषेश्वर महादेव मंदिर जहाँ पर पाण्डु पुत्र भीम ने अपने पुत्र घटोत्कच के उद्धार के लिए तप किया, ताड़क नामक दैत्य की तपोभूमि ताड़केश्वर महादेव मंदिर व सीता की तपोभूमि शीतलेश्वर महादेव,

यह भी पढ़ें 👉  4 श्रम कोड के खिलाफ ऐक्टू ने मनाया मजदूरों का अखिल भारतीय काला दिवस

गुरु गोरखनाथ जी की धूनी जो सत्युग से आज तक प्रज्वलित है एवं विश्व प्रसिद्ध स्थल देवीधूरा जहाँ रक्षा-बन्धन के दिन अद्भूत मेले का आयोजन होता है सहित अनेक देवालयों में पुस्तक पूजन हुआ सभी देवालयों में स्व० श्री पाण्डे जी का भावपूर्ण स्मरण किया गया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad