हल्दूचौड़ चिल्ड्रंस एकेडमी के कृष्ण स्वरूप मेमोरियल सभागार में जन्माष्टमी का महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव का शुभारंभ भगवान कृष्ण को झूला झुला कर किया गया । इस अवसर पर नर्सरी से प्रेप 2 तक के बच्चों ने राधा व कृष्ण के परिधानों में सजकर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
इस दौरान भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं की झांकी भी लगाई गई, जिससे पूरा सभागार कृष्णमय हो उठा। राधा कृष्ण के परिधानों में सजे नन्हे – मुन्ने बच्चों ने कृष्ण की बाल लीलाओं के गीतों पर नृत्य मंचन कर पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस दौरान विद्यालय के प्रांगण में दहीहांडी उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों ने हांडी फोड़कर दर्शकों में जोश व उत्साह का संचार कर दिया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने विद्यार्थियों को, इस पर्व के महत्व एवं भगवान कृष्ण के व्यक्तित्व के विषय में जानकारी दी।
डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक ने कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन से हमें सदैव सकारात्मक सोच बनाए रखने एवं निष्काम कर्म करने की प्रेरणा मिलती है । कार्यक्रम के समापन में भगवान कृष्ण की आरती की गई एवं सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें