उत्तराखंडी गीत-संगीत एवं संस्कृति को समर्पित ” माँ वैष्णो प्रोडक्शन ” की धमाकेदार वापसी पर सभी प्रशंसकों, शुभ चिन्तकों और कला प्रेमियों का साथ माँ वैष्णों प्रोडक्शन को मिल रहा है ।
कंपनी के धमाकेदार वापसी के साथ ही आखिरकार माँ वैष्णो प्रोडक्शन का- ” सुमना सुरम्याली ” कुमाऊंनी गाना बीते शुक्रवार को लॉन्च हो गया है। भावपूर्ण बोल, दिल को छू जाने वाली धुन तथा मधुर संगीत के साथ लॉन्च हुए इस गाने पर विनोद जोशी और टीम, संस्कृति प्रेमियों की ओर से लगातार बधाइयां मिलने से अत्यधिक उत्साहित एवं प्रोत्साहित है।
” सुमना सुरम्याली ” गाने में नीरज चुफाल एण्ड ममता आर्या की मधुर आवाज पर गीत-संगीत एवं कला प्रेमी दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं ।
राकेश जोशी और सृष्टि भारद्वाज के परफॉर्मेंस की लोग मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं तो मेघा रावत की कोरियोग्राफी पर भी लोगों की दीवानगी देखते ही बन रही है। कमेन्ट्स सैक्शन में प्रशासकों की भरमार देख प्रोड्यूसर, डाइरेक्टर, संगीतकार तथा सभी कलाकार बहुत उत्साहित हैं।
” मॉ वैष्णो प्रोडक्शन ” के इस डिजिटल डेब्यू को लेकर इंस्टाग्राम पर भी लोगों का काफी उत्साह देखा जा रहा है। कला प्रेमी जमकर रील बना रहे हैं, फिर आप पीछे क्यों ? जल्दी से अपने शानदार हुनर के साथ इस पहाड़ी गाने पर रील बनाकर ” Maa Vaishno production ” को टैग कीजिये ।
प्रशंसकों की जानकारी के लिए बता दें कि ” सुमना सुरम्याली ” गाने के बोल लिखे हैं सबके चहेते गीतकार Raju ने और Music / Mix Master में अपना कौशल दिखाया है Sumit Benz Euro ने । इसी के साथ Dop / Edit से भी Sumit Benz Euro ने खूबसूरत नजारों को समेटा है, जबकि पोस्टर की मोहक कलाकारी में Rahul sah ने अपना हुनर दिखाया है। गाने में आप Mandy Negi and Megha Rawat के मोहक तथा दमदार स्टैप्स देख सकते हैं ।
आपके पसंद के अनुरूप इस गाने को प्रोड्यूस किया है- Vinod Joshi & J C Pandey ने ।
ऑडियो – वीडिओ की जिम्मेदारी संभाली है Doon Studio ने, जबकि इस धमाकेदार वापसी में टीम के सभी सदस्यों ने की है जी तोड़ मेहनत ।
बता दें कि “माँ वैष्णो प्रोडक्शंस ” की शुरुआत वर्ष 2005 में की गयी थी । जिसमें सर्वप्रथम ” घड़ी-घड़ी त्यर याद ऐगे ” गाने का ऑडियो लॉन्च किया गया था। जनता की माँग पर फिर उसका वीडिओ भी सूट किया गया, जिसमें गिरीश बर्गली व मीना राणा ने स्वर दिया था। इस एलबम की शानदार सफलता के बाद मॉ वैष्णो प्रोडक्शंस ने जल्द ही ” नीलमा ओ नीलमा ” निकाला, जिसमें ” चान्दी बटना दाज्यू कुर्ती कॉलर में ” गीत सुपर हिट रहा । इसके बात त्यार प्यार मां ,म्यर दिल मां ,प्रीत की डोर जैसे एलबम प्रोडक्शन ने दिए।
इस तरह सफलता की मीठी यादों और इस नये गाने को लेकर लोगों में उत्साह से प्रोत्साहित होकर मॉ वैष्णो प्रोडक्शंस के विनोद जोशी ने बड़ी संजीदगी से यह अनुभव किया कि संस्कृति से प्यार करने वाला व्यक्ति अपनी जड़ों से भला कैसे अलग रह सकता है। देरी अवश्य हुई, पर मॉ वैष्णो प्रोडक्शंस द्वारा फिर से कंपनी को डिजिटल में शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
जो अपनत्व, प्यार और सहयोग सम्मानित जनता से पहले मिला, आशा करते हैं कि वही आशीर्वाद डिजिटल प्लेटफार्म पर भी प्राप्त होगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें