* नैनीताल पर्यटन एवं परिहवहन सहकारी संघ लि० के प्रयासों की हुई सराहना
+ राज्य के तीर्थाटन विकास में मुख्य सचिव ने पुस्तक को बताया महत्वपूर्ण एवं उपयोगी
+ देवभूमि के देवस्थलों पर शोधपरक जानकारियां प्रकाश में लाने को बताया सराहनीय प्रयास
—————————————-
देहरादून ( उत्तराखण्ड ), राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को यहाँ उनके कार्यालय में ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक ससम्मान भेंट की गयी । पूर्व न्यायधीश रहे स्व० श्री उमाशंकर पाण्डे की मधुर स्मृति में लिखी गयी पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर मुख्य सचिव ने पुस्तक के लेखक एवं प्रकाशक का आभार व्यक्त किया और पुस्तक को देवभूमि उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन एवं तीर्थाटन विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण तथा उपयोगी बताया ।
मुख्य सचिव वरिष्ठ आई ए एस राधा रतूड़ी ने कहा कि पवित्र श्रावण मास में ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक पा कर उन्हें अत्यधिक सुखद अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि पुस्तक में जिस तरह देवभूमि के पौराणिक देवस्थलों खासकर दस महाविद्याओं में से एक महाविद्या माँ बगलामुखी से जुड़े धर्मस्थलों के माहात्म्य को उजागर किया गया है, निःसन्देह इस प्रयास से देवभूमि में धार्मिक पर्यटन एवं तीर्थाटन विकास को बढ़ावा मिलेगा और राज्य के विकास को नई दिशा भी मिलेगी । मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि पुस्तक के माध्यम से प्राचीन देवस्थलों एवं तीर्थों पर शोध परक जानकारियां देश-दुनियां तक पहुंचाने का यह प्रयास वास्तव में सराहनीय है।
मुख्य सचिव ने पुस्तक के प्रकाशक ललित पन्त व लेखक रमाकान्त पन्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि” नैनीताल पर्यटन एवं परिवहन विकास सहकारी संघ लि ” के सौजन्य से प्रकाशित यह पुस्तक यहाँ आने वाले सभी पर्यटकों तथा तीर्थ यात्रियो के लिए मार्ग दर्शक की भूमिका निभायेगी साथ ही सम्बन्धित विभागों के लिए भी उपयोगी साबित होगी।
इस अवसर पर गृह सचिव शैलेश बगोली सहित तमाम अधिकारी जन मौजूद रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें