+ दुग्ध संघ की कार्यविधियों के प्रचार – प्रसार में मीडिया के लगातार सहयोग पर जताया आभार
+ आँचल ब्राण्ड दूध पर उपभोक्ताओं का बढ़ता भरोसा दुग्ध संघ के लिए के लिए है सन्तोष की बात
—————————————-
लालकुआं ( नैनीताल ), अनेक चुनौतियों एवं विपरीत हालातों के बावजूद नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं के हितों को लेकर हमेशा सजग रहा है और अनेकानेक लाभकारी योजनाओं के जरिये दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने को लगातार प्रयासरत रहा है। यह बात यहाँ मीडिया से बातचीत करते हुए नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कही।
अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि जनपद भर के गौ पालकों एवं दुग्ध उत्पादकों का हित उनके लिए सर्वोपरि रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य मिले और दुग्ध उपभोक्ताओं को भी उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दूध की आपूर्ति हो, इसको लेकर दुग्ध संघ प्रबन्धन विशेषरूप से संवेदनशील रहा है।
अध्यक्ष श्री बोरा ने दुग्ध संघ की जन हितकारी कार्य विधियों एवं गौ पालकों के लिए समय-समय पर शुरू की जाने वाली योजनाओं के समुचित प्रचार- प्रसार में मीडिया से मिलने वाले सहयोग के मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया तथा उनका आभार जताया । श्री बोरा ने कहा कि मीडिया के सार्थक सहयोग के चलते ही दुग्ध संघ एक आम दुग्ध उत्पादक से लेकर उपभोक्ताओं तक अपनी कार्य नीतियां पहुंचा पाने में समर्थ रहता है।
अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि दुग्ध संघ आज उपभोक्ताओं के बीच अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ का ऑचल ब्राण्ड दूध को लेकर आम उपभोक्ताओ में जो भरोसा बढ़ा है , वह स्वयम उनके लिए तथा दुग्ध संघ प्रबन्धन के लिए सन्तोष की बात है।
उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों, दुग्ध उपभोक्ताओं, किसान प्रतिनिधियों व मीडिया के रचनात्मक सहयोग का ही परिणाम है कि वर्तमान में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआँ की राज्य में एक अलग ही पहचान बन चुकी है। सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही दुग्ध संघ प्रबन्धन कार्य करने को प्रतिबद्ध है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें