लालकुआँ/ यहाँ अवंतिका माता के दर्शन को पहुंचें आध्यात्मिक जगत की विराट विभूति प्रसिद्ध विद्वान आचार्य जगदीश पंत ने कहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर माँ अवंतिका का पूजन करनें से समस्त मनोरथों की पूर्ति होती है उन्होंनें कहा कि अवंतिका भक्तों पर भगवान श्री कृष्ण सदैव कृपालु रहते है
श्री पंत ने बताया कि
योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण ने माता अवन्तिका की कृपा से ही रुक्मिणी को प्राप्त किया और रुक्मिणी और श्री कृष्ण की पूजा से ही प्रसन्न होकर ही दोनों को विवाह होने का वरदान दिया, श्रीकृष्ण की कृपा सदैव अवंतिका भक्तों पर रहती है उन्होंने बताया अवन्तिका देवी को ही अम्बिका माता के नाम से भी पुकारा जाता है।
ये स्वयंभू देवी है, इसलिए भू देवी के रुप में भी इनकी पूजा करनी चाहिए माता को। सिन्दूर, व चोला एव आभूषण बेहद प्रिय है इनके दरबार में घी से दीपक जलाया जाता है जो मनोवांछित फल को प्रदान करता है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें